Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Dec, 2024 02:15 PM
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की कोठी खाली करने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इस पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये उनका अंदरूनी मामला है।
हरियाणा डेस्कः भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की कोठी खाली करने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इस पर सीएम नायब सिंह सैनी ने हुड्डा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये उनका अंदरूनी मामला है। हुड्डा को अभी कांग्रेस विधायक दल का नेता नहीं चुना गया है। कांग्रेस उन्हें विधायक दल का नेता चुन लेगी, तो कोठी अलॉट कर दी जाएगी।
इसके अलावा सीएम ने अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंकने की घटना का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ऐसी घटनाएं राजनीति के स्तर को गिराते हैं। बता दें शनिवार को सीएम नायब सिंह सैनी करनाल की अध्यक्षता में बैठक हुई है। बैठक में सीएम सैनी ने कहा कि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत आएंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
साथ में उन्होंने कहा कि सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा के लिए गर्व का पल है, क्योंकि पूरे देश की महिलाओं के लिए सखी बीमा योजना की शुरुआत पानीपत से की जाएगी। इस योजना के शुरू होने से महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी। सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री दौरे को लेकर भाजपा पार्टी ने बैठक भी शुरू कर दी हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)