Edited By Saurabh Pal, Updated: 12 Jul, 2024 07:37 PM
सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को JJP नेता व कारोबारी रविंद्र सैनी के परिजनों से मुलाकात की। बता दें बीते दो दिन उनके ही हीरों शोरूम बदमाशों ने गोलियां बरसा दी थी। इस गोलीबारी में रविंद्र सैनी की मौत हो गई थी...
हांसी(संदीप सैनी): सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को JJP नेता व कारोबारी रविंद्र सैनी के परिजनों से मुलाकात की। बता दें बीते दो दिन उनके ही हीरों शोरूम बदमाशों ने गोलियां बरसा दी थी। इस गोलीबारी में रविंद्र सैनी की मौत हो गई थी। जिसके व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए परिवार के लिए एक करोड़ का मुआवजा सरकारी नौकरी मांग को लेकर अड़ गए थे। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया।
इसके बाद सीएम सैनी ने रविंद्र सैनी के परिजनों को चंडीगढ़ मुलाकात के बुलाया था। सीएम सैनी और रविंद्र सैनी के परिजनों में सहमति बन गई है। परिजनों ने नागरिक अस्पताल से शव ले लिया है। आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हालांकि अभी तक सीएम सैनी और पीड़ित परिवार के साथ क्या बात हुई इसका पता नहीं चल पाया है। अभी तक परिवार की तरफ से सरकार तीन प्रमुख मांगे की गई थी। जिसमें सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, परिवार को एक करोड़ मुआवजा ,परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)