फरीदाबाद में युवक की हत्या, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर...मां ने कहा- कल ही नई शॉल लाया था बेटा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Jan, 2025 02:31 PM

murder of young man in faridabad accused out of police custody

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया है।

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान ऊंचा गांव निवासी 25 वर्षीय चेतन के रूप में हुई है। 

घटना की जानकारी देते हुए मृतक की मां ने बताया कि उन्हें किसी ने सूचना दी कि उनका बेटा गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ है। उन्होनें मौके पर पहुंचकर देखा तो बेटा बेसुध पड़ा था। उसे अस्पताल लेकर गए तो वहां पर उसने दम तोड़ दिया। मृतक के शरीर पर चाकुओं के निशान हैं। अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी चाकू से गोद कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। मां ने रोते हुए कि बेटा कल नई शॉल लाकर पहना रहा था। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

PunjabKesari

आदर्श नगर प्रभारी हरिकिशन का कहना है कि उन्हें सूचना मिलने के बाद अस्पताल में पहुंचे थे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर पर चाकुओं से वार करने के निशान हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!