नगर निगम चुनाव: जिला प्रशासन द्वारा किए गए ड्रा पर आप ने उठाए सवाल, कहा- बीजेपी के लिए कर रहे काम

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Jan, 2025 08:01 PM

municipal corporation elections aap raised questions district administration

नगर निगम चुनाव को लेकर पानीपत जिला आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर 25 स्थित कार्यालय में हुई। पानीपत नगर निगम चुनाव प्रभारी वह आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र अहलावत की अध्यक्षता में हुई।

पानीपत (सचिन शर्मा) : नगर निगम चुनाव को लेकर पानीपत जिला आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर 25 स्थित कार्यालय में हुई। पानीपत नगर निगम चुनाव प्रभारी वह आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र अहलावत की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में जिसमें आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर के विस्तार से  विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी निगम चुनाव को मजबूती के साथ लड़ने का निर्णय लिया गया। 

इस बैठक में तय किया गया कि आगामी निगम चुनाव में आप पार्टी समाज के हर वर्ग के स्वच्छ छवि वाले मजबूत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेगी। बैठक में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखबीर मलिक,नरेंद्र जेसिया, जितेंद्र जुनेजा, कृष्ण अग्रवाल अजय सिंगला,प्रितपाल खेड़ा, जसवीर जस्सा कादयान, राजकुमार मुंडे, यशपाल पवार ,वीरेंद्र आर्य व आप युवा जिलाध्यक्ष योगेश कौशिक उपस्थित रहे।

आप निकालेगी निगम जागृति पदयात्रा

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ आप नेता सुरेंद्र अहलावत ने बताया कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाला समाज का हर वर्ग भाजपा के 10 साल के नगर निगम के कुशासन और भ्रष्टाचार से पूरी तरह ऊब चुका है। पानीपत कीजनता भाजपा को नगर निगम से बाहर का दरवाजा दिखाने के लिए उतावली है।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आम आदमी पार्टी भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लेकर नगर निगम के हर वार्ड में "निगम जागृति पदयात्रा " करेगी जिसकी शुरुआत 2 फरवरी को वार्ड 17 से होगी। 

निगम जागृति पदयात्रा हर रविवार को अलग-अलग वार्डों में आयोजित की जाएगी। अहलावत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रही है अतःआप पार्टी जिम्मेवार  विपक्षी पार्टी होने के नाते सरकार के हर जन विरोधी निर्णय का डटकर विरोध करेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!