MP सुभाष बराला ने कांग्रेस अधिवेशन पर किया कटाक्ष, बोले- जिस टीम के लीडर का विजन ना हो...

Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Apr, 2025 02:37 PM

mp subhash barala attack on congress convention in sirsa

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समय में सभी आदर्श महापुरुषों में संतों की जयंती हरियाणा सरकार द्वारा मनाए जाने की शुरुआत की थी। इसी को आगे बढ़ते हुए 20 अप्रैल को हरियाणा सरकार शिरोमणि धन्ना सिंह की जयंती मनाएगी और हरियाणा के...

सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समय में सभी आदर्श महापुरुषों में संतों की जयंती हरियाणा सरकार द्वारा मनाए जाने की शुरुआत की थी। इसी को आगे बढ़ते हुए 20 अप्रैल को हरियाणा सरकार शिरोमणि धन्ना सिंह की जयंती मनाएगी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह कहना है राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का। सुभाष बराला आज सिरसा में पहुंचे थे और मीडिया से रूबरू हो लोगों को निमंत्रण भी दिया।

कांग्रेस के अधिवेशन पर किया कटाक्ष

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कांग्रेस के अधिवेशन पर कटाक्ष करते हुए कहा की जिस टीम के लीडर का विजन ना हो उनका किस तरह का अधिवेशन हो सकता है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को हिसार में अंबेडकर जयंती पर देश के प्रधानमंत्री आएंगे और हरियाणा के पहले एयरपोर्ट की सौगात प्रधानमंत्री हरियाणा को देकर जाएंगे।

यमुनानगर में थर्मल प्लांट की आधारशिला रखेंगे पीएमः सांसद

 मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बताया कि चुनावी कार्यक्रम को छोड़कर यह पहला अवसर होगा जिसमें प्रधानमंत्री एक ही दिन में प्रदेश के दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री यमुनानगर में थर्मल प्लांट की आधारशिला रखेंगे। वहीं सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा के साथ पहले से पुराना लगाव है। वे संगठन में हरियाणा के प्रभारी भी काफी लंबे समय तक रह चुके हैं। 

कांग्रेस पर साधा निशाना

वही कांग्रेस पार्टी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में हो रहे विकास कार्य हजम नहीं हो रहे इसलिए इस तरह की बयान बाजियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान नौकरियां या तो पैसों में बिकती थी या बड़े नेता अपने परिवार के सदस्यों को नौकरी दिया करते थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Chennai Super Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!