Edited By Manisha rana, Updated: 25 Nov, 2024 02:39 PM
कैथल जिले के रेलवे गेट के पास बीती रात लगभग 12 बजे चलती कार में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। हालांकि गाड़ी के मालिक बलविंदर ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है।
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले के रेलवे गेट के पास बीती रात लगभग 12 बजे चलती कार में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। हालांकि गाड़ी के मालिक बलविंदर ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है।
कार मालिक ने कहा कि रविवार रात लगभग रात 12 बजे जब वह शादी समारोह से अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी में रेलवे गेट से होते हुए चंदाना गेट की तरफ जा रहा था, तभी अचानक उसकी कार के एसी वाले बलोर से धुंआ निकालने लगा। उसे गाड़ी में आग लगने का अंदेशा हुआ और वह फौरन नीचे उतर गया। कुछ सेकेंडों में धुंआ आग में बदल गया और पूरी गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। तभी उसने फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी। बलविंदर ने बताया कि जलने वाली गाड़ी महिंद्र स्कॉर्पियो 2017 मॉडल है, जिसकी बजरी कीमत लगभग 11 लाख बताई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)