Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Sep, 2025 05:14 PM

छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने साधु की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
हांसी : हांसी क्षेत्र के एक गांव में मंदिर के साधु पर नाबालिग से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है। छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने साधु की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार सोमवार को वे दुधारू भैंस खरीदकर घर लाए थे। परंपरा के अनुसार भैंस का पहला दूध मंदिर में अर्पित करना होता है। इसी दौरान उनकी 11 वर्षीय बेटी दूध लेकर मंदिर पहुंची। आरोप है कि साधु ने उसे दूध रसोई में रखने को कहा और जैसे ही वह अंदर गई, साधु ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। किसी तरह बच्ची खुद को छुड़ाकर घर पहुंची और मां को पूरी घटना बताई।
बच्ची ने घर आकर मां को बताई पूरी घटना
बुधवार सुबह जब पीड़िता की मां ने यह बात पिता को बताई तो उन्होंने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद लोग मंदिर पहुंचे और साधु को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर फिर मामले की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 टीम साधु को हिरासत में थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)