Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Dec, 2024 04:19 PM
सोनीपत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने अमित शाह के बयान का बचाव किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
सोनीपत (सन्नी मलिक): देश के गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर देशभर में विपक्षी दल बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर सड़कों पर है और लगातार अमित शाह के इस्तीफे की मांग के साथ माफी मांगने की मांग की जा रही है। दूसरी ओर आज यानी बुधवार को सोनीपत पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के 100वीं जयंती पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अमित शाह के बयान का बचाव किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
बडोली ने कहा कि कांग्रेसी तो फाइव स्टार होटलों में बैठकर राजनीति करती है, जबकि नरेंद्र मोदी जमीनी स्तर की राजनीति से आमजन के हित में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के काम ही दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने का है, आज बाबा भीमराव अंबेडकर की बात करने वाले जब राज में थे तो उनका सम्मान क्यों नहीं किया गया और अब बाबा साहेब पर राजनीति कर रही है। साथ में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जिला प्रमुखों की नियुक्ति एक बार फिर रोक लगने पर कहा कि कांग्रेस गुटबाजी है, कभी किसी को नेतृत्व दिया जा रहा है कभी किसी को।
भाजपा कार्यकर्ताों के साथ की बैठक
मोहनलाल बडोली ने सोनीपत की छोटूराम धर्मशाला में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर आयोजित सुशासन दिवस लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी ली।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)