Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Feb, 2025 04:10 PM
![modi is the heart of delhiites ramkumar kashyap celebrated](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_03_190852580kashyap1-ll.jpg)
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर हरियाणा विधान सभा चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ लडडू बांटकर मनाया जीत का जश्न मनाया। निकाय चुनाव को लेकर कश्यप ने कहा कि पार्टी सभी नामों पर मथन कर रही है, जल्द ही नामों की घोषणा की जाएगी।
इंद्री (मेनपाल कश्यप) : दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर हरियाणा विधान सभा चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ लडडू बांटकर मनाया जीत का जश्न मनाया। निकाय चुनाव को लेकर कश्यप ने कहा कि पार्टी सभी नामों पर मथन कर रही है, जल्द ही नामों की घोषणा की जाएगी।
इंद्री के बजाज फार्म हाउस में दिल्ली में भाजपा की हुई प्रचंड जीत को लेकर चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने कि कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है। दिल्ली में बीजेपी की जीत पर पार्टी शीर्षक नेताओं का अहम योगदान रहा है। निकाय चुनाव में भी पार्टी पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी।
दिल्ली वालों के दिल हैं मोदी- कश्यप
हरियाणा विधान सभा चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने कहा की दिल्ली वालों के दिल मोदी हैं। दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को ध्वस्त कर दिया है। दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है। दिल्ली ने वादा खिलाफी करने वालों को ऐसा सिखाया है, जो देशभर में झूठे वादे करने वालों के लिए एक उदाहरण बनेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के नए युग की शुरुआत है। 'दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हो चुका है, यह अहंकार और अराजकता की हार है।
विकास की विजन की हुई जीत- कश्यप
उन्होनें कहा, यह मोदी की गारंटी और विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी अपने सभी वादे पूरे करके दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।
नामों की लिस्ट जल्द की जाएगी जारी- कश्यप
उन्होंने कहा की निकाय चुनाव को लेकर मेयर चेयरमैन का चुनाव लड़ने वालो नें अपने आवेदन पार्टी कार्यलय में जमा करवाए हैं। उन सभी नामों पर पार्टी मंथन कर रही है। पार्टी के सभी बड़े शीर्ष नेता नामों पर चर्चा कर रहे हैं। सभी नामों की लिस्ट जल्द जारी कर दी जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)