Edited By Gourav Chouhan, Updated: 27 Dec, 2022 01:56 PM

सीएमओ डॉक्टर सपना गहलावत ने बताया कि फतेहाबाद में 7 सरकारी और 6 प्राइवेट अस्पताल कोरोना की इमरजेंसी के समय अलर्ट मोड पर काम करेंगे।
फतेहाबाद(रमेश): कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेशभर में मॉक ड्रिल की जा रही है। इस बीच फतेहाबाद में भी डिस्ट्रिक हेल्थ डिपार्टमेंट में भी मॉक ड्रिल की गई। इस मॉक ड्रिल में पूरा डाटा एकत्र किया गया और मुख्यालय को भेजा गया है। दरअसल इस मॉक ड्रिल के जरिए यह देखा जा रहा है कि प्रदेश के सरकारी अस्पताल किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए कितने तैयार हैं।
फतेहाबाद जिला सीएमओ डॉक्टर सपना गहलावत ने बताया कि फतेहाबाद में 7 सरकारी और 6 प्राइवेट अस्पताल कोरोना की इमरजेंसी के समय अलर्ट मोड पर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना की नई लहर के खतरे के बीच यदि कभी भी आपातकालीन स्थिति बनती है, तो सरकारी अस्पतालों में 156 और प्राइवेट अस्पतालों में 106 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की इमरजेंसी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)