Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 24 Feb, 2023 03:46 PM

शहर में मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सीएम के नाम डीसी के ज्ञापन सौंपा।
फतेहाबाद (रमेश): शहर में मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सीएम के नाम डीसी के ज्ञापन सौंपा। वहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार से 100 दिन काम देने, मजदूरी का भुगतान करने समेत कई मांगों को पूरा करने की मांग की।
बता दें कि मनरेगा मेट मजदूर समिति हरियाणा के बैनर तले आज प्रदर्शन करते हुए मजदूरों ने शहर में रोष निकाला गया। मजदूरों का कहना है कि मनरेगा के तहत 100 दिन का काम देने का प्रावधान है, लेकिन उन्हें 10 दिन का भी काम नहीं मिल रहा है। पंचायती चुनावों के बाद चुनावी रंजिशों के चलते नए सरपंच उन्हें काम नहीं दे रहे है। साथ ही उनका पिछला बकाया भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। उन्हें दिहाड़ी भी बेहद कम दिया जाता है। उन्हें कम से कम 600 रुपए दिया जाना चाहिए।
मजदूरों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरा नहीं की गई तो वह बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। वहीं डीसी की अनुपस्थिति में ज्ञापन लेने सीईओ पंचायत विभाग ने मजदूरों आश्वास्त किया कि उनकी मांगों को ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक भेज दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)