हरियाणा में डीसी हर महीने करेंगे बैठक, अधिकारियों के साथ मिलकर एजेंडा करेंगे तैयार

Edited By Isha, Updated: 08 May, 2025 04:47 PM

dc will hold meeting every month in haryana

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को हर महीने अधिकारियों संग बैठक करने के निर्देश जारी किए है। इस बैठक में डीसी हरियाणा के शहरों और कस्बों में सॉलिड बेस्ड मैनेजमेंट, बरसाती पानी की निकासी

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को हर महीने अधिकारियों संग बैठक करने के निर्देश जारी किए है। इस बैठक में डीसी हरियाणा के शहरों और कस्बों में सॉलिड बेस्ड मैनेजमेंट, बरसाती पानी की निकासी, पेयजल और सीवरेज जैसे अंतर-एजेंसी कोआर्डिनेशन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए संबंधित विभागों और अधिकारियों की मंथली कोआर्डिनेशन के लिए एजेंडा तैयार करेंगे। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से इसको लेकर आर्डर किए गए हैं। सरकार का यह फैसला गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला और हिसार में लागू नहीं होगा।

मीटिंगों का एजेंडा और मिनट्स डीएमसी के सलाह से तैयार किया जाएगा। साथ ही जिले के प्रभारी प्रशासनिक सचिव के दौरे के समय उनके समक्ष रखा जाएगा। जीएमडीए, एफएमडीए और एसएमडीए की ऐसी मंथली मीटिंग प्रधान सलाहकार, शहरी विकास की अध्यक्षता में होंगी। पीएमडीए की मासिक बैठकें नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जबकि एचएमडीए की मासिक बैठकें प्रभारी प्रशासनिक सचिव, हिसार की अध्यक्षता में आयोजित की जाएंगी।

 
हरियाणा सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि सूबे के पांच महानगर विकास प्राधिकरणों वाले शहरों में डेली कोआर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। इनमें गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण,सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण, पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण, और हिसार महानगर विकास प्राधिकरण शामिल हैं।

इन शहरों में सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों की रेगुलर मंथली मीटिंग में सॉलिड बेस्ड मैनेजमेंट को लेकर चर्चा की जाएगी। सरकार ने निर्णय लिया है कि जिला प्रशासन, नगर निगम, महानगर विकास प्राधिकरण और शहरी विकास प्राधिकरण में से किसी एक में तैनात सबसे सीनियर आॅफिसर ओवरआॅल कोआर्डिनेशन आफिसर होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

32/0

3.1

Delhi Capitals

Punjab Kings are 32 for 0 with 16.5 overs left

RR 10.32
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!