Edited By Nitish Jamwal, Updated: 18 May, 2024 05:39 PM
अंबाला में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कार्यक्रम था। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी विभाग अलर्ट मोड पर नजर आए। वहीं अंबाला शहर के नागरिक हॉस्पिटल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया।
अंबाला (अमन कपूर): अंबाला में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कार्यक्रम था। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी विभाग अलर्ट मोड पर नजर आए। वहीं अंबाला शहर के नागरिक हॉस्पिटल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया। यहां पर डॉक्टर और स्टाफ को स्टैंडबाई रखा गया, लेकिन तस्वीर इसके विपरीत सामने आई। मोदी की रैली में आए एक व्यक्ति की किसी ने जेब काट ली। जिसके बाद बुजुर्ग की तबियत बिगड़ी तो शहर के ट्रामा सेंटर लाया गया। बुजुर्ग के बेटे ने बताया कि डॉक्टर अरविंद पांडे ने उनके पिता को कहा कि पैसे लेकर रैली में आते है और फिर मरने के लिए उनके पास आजाते है।
इसके बाद बुजुर्ग के बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा की डॉक्टर ने उनके पिता के साथ अभद्रता की और वह मांग करते हैं कि इस तरह के डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही PMO संगीता सिंगला मौके पर पहुंची और अभद्रता करने वाले डॉक्टर को ड्यूटी से हटा दिया। वहां पर अन्य डॉक्टरों को तैनात किया गया।
फिलहाल मामले में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पूरी जानकारी मिली है की डॉक्टर ने मरीज के साथ अभद्रता की है और इस मामले को लेकर डॉक्टर से जवाब मांगा जाएगा और उनको चेतावनी दी जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)