Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Dec, 2024 06:53 PM
फरीदाबाद जिले में नाबालिग लड़की के साथ रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हरियाणा डेस्कः फरीदाबाद जिले में नाबालिग लड़की के साथ रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि पुलिस चौकी सेक्टर-3 में नाबालिग लड़की की मां ने एक लिखित शिकायत दी। शिकायत में बताया कि अपनी नाबालिग लड़की के साथ एक व्यक्ति द्वारा गलत हरकत किया है, जिस पर थाना सेक्टर-8 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस चौकी सेक्टर 3 की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सेक्टर-3 एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी हलवाई का काम करता है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा।
चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग बच्ची का मेडिकल करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)