Edited By Isha, Updated: 21 Jan, 2022 08:42 PM
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शुक्रवार की सुबह हिसार के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में छापा मार कार्यवाही की । मंत्री के कार्यालय में छापा मारने की सूचना पाकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
हिसार(विनोद): शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शुक्रवार की सुबह हिसार के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में छापा मार कार्यवाही की । मंत्री के कार्यालय में छापा मारने की सूचना पाकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि कई कर्मचारी या तो कार्यालय में पहुंचे ही नहीं थे या फिर अपनी सीट पर उपस्थित नहीं थे।
वहीॆ कर्मचारियों की इस रवैए पर डॉक्टर गुप्ता ने गहरी नाराजगी जताई है और लापरवाह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए गए है । इसके अलावा मंत्री ने पेंडिंग फाइलों को लेकर भी अधिकारियों से जवाब तलबी की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बता दें कि कैबिनेट मंत्री का पद संभालने के बाद से ही डॉक्टर कमल गुप्ता सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इससे पहले वे अंबाला हिसार तथा गुरुग्राम में भी कई सरकारी कार्यालय में औचक निरीक्षण कर चुके हैं। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान जो भी कर्मचारी गैरहाजिर मिले उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)