Edited By Saurabh Pal, Updated: 18 Jul, 2023 06:04 PM

हरियाणा में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को पंद्रह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं गोहाना और आसपास के इलाके में सुबह सुबह तीन घंटे हुई मूसलाधार बारिश से शहर ही नहीं खेतो में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। इस दौरान मौसम...
गोहाना(सुनील जिंदल) : हरियाणा में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को पंद्रह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं गोहाना और आसपास के इलाके में सुबह सुबह तीन घंटे हुई मूसलाधार बारिश से शहर ही नहीं खेतो में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। गांव रूखी, छिछड़ाना सहित कई गांवों सैंकड़ो एकड़ धान की फसल डूब गई। वहीं गांव छिछड़ाना में खेत में काम कर रहे किसानों के ट्रैक्टर भी डूब गए। खेतों में बारिश का पानी तीन से चार फीट पानी जमा हो गया है। इस मूसलाधार बारिश से किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं। किसानों की अच्छी फसल की उम्मीद पर बारिश एक बार फिर से पानी फेरती नजर आ रही है।
इधर मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें कई ऐसे जिले शामिल हैं पहले ही बाढ़की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसमें अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत पानीपत शामिल हैं।
किसानों का कहना है कि उन्होंने अपने खेतों में 90 प्रतिशत तक धान की बुआई का काम पूरा कर लिया था, लेकिन बारिश से उनकी फसलें पूरी तरह पानी में डूब चुकी हैं। जिससे फसल ख़राब हो गई है। अब किसान सरकार से उनकी ख़राब हुई फसलों की मुवावजे की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं किसानों ने कहा अगर उनके खेतों से जल्द ही पानी की निकासी नहीं की गई तो किसानो के सामने अगली फसल की चिंता भी खड़ी हो जाएगी। जिस से किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएंगे।
किसानों ने आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद खेतों में जल भराव हो गया था। जिसके बाद अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी कोई भी उनकी सुनने वाला नहीं है। उल्टे उन्हें वहां से डांट कर भगा दिया जाता है। उन्हें कहा जाता है हम खुद जा कर जायजा लेंगे। वहीं पानी निकासी के लिए बिछाई पाइप लाइन भी बेकार साबित हुई है। उसे अब तक चालू नहीं किया गया। किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें बड़ी मुश्किल से खेती कर रहे कई किसान तो जमीन को ठेके पर ले कर फसल उगाते है। रात को हुई बारिश से खेतों में पांच फीट तक पानी खड़ा हो गया है। वहीं पानी निकासी को लेकर अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे हैं।
वहीं मौके पर पहुंचे नहरी सिंचाई विभाग के एसडीओ बिजेंद्र ने कहा कि रात को बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। कहीं कहीं पर तो पानी ज्यादा भर गया है। खेतों से पानी निकलवाने के प्रयास किये जा रहें हैं। उच्च अधिकारियों को भी मोटर सेट लगाने के लिए बोला जा रहा है। अभी यहां खेतों में से पानी निकासी के लिए दो महीने पहले से दो पाईप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है, जिस पर अभी काम चल रहा है। अब एक दम से ज्यादा बारिश होने से जल भराव हुआ है। पानी की समस्या के समाधान का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)