Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 20 Apr, 2025 04:47 PM

नगर निगम गुड़गांव के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद की देखरेख में इफको चौक और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास...
गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुड़गांव के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद की देखरेख में इफको चौक और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। अतिरिक्त निगमायुक्त ने वरिष्ठ सफाई निरीक्षक को स्वच्छ सर्वेक्षण को देखते हुए हर 50 मीटर पर कूड़ेदान रखने की हिदायत दी |
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अभियान के दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने स्वच्छता टीम को निर्देश दिए कि इफको चौक पर लगे अवैध होर्डिंग को हटाया जाए और सड़क किनारे अतिक्रमण कर खड़ी रेहड़ियों को भी हटाया जाए ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इसके साथ ही महावीर प्रसाद ने स्थानीय दुकानदारों को कचरा प्रबंधन के सही तरीकों की जानकारी दी और उन्हें सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने में नागरिकों की भागीदारी को भी अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकार के अभियान से शहरवासियों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और गुड़गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है।