1497 करोड़ रुपए से होगा गुड़गांव क्षेत्र का विकास, सदन की विशेष बैठक में तय हुआ बजट

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Apr, 2025 10:45 PM

mcg first house meeting held in gurgaon

मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम सदन की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर निगम गुड़गांव के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट का प्रस्ताव पेश किया गया। बैठक में गुड़गांव के विधायक मुकेश पहलवान, निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग सहित...

गुड़गांव,(ब्यूरो): मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम सदन की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर निगम गुड़गांव के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट का प्रस्ताव पेश किया गया। बैठक में गुड़गांव के विधायक मुकेश पहलवान, निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग सहित निगम सदस्य तथा अधिकारीगण उपस्थित थे। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।


नगर निगम के चीफ अकाउंट ऑफिसर विजय सिंगला ने बैठक में बजट रखा, जिसमें 1571 करोड़ रुपए की अनुमानित आय और 1497 करोड़ रुपए के संभावित खर्च का प्रावधान किया गया है। बजट में विभिन्न स्रोतों से आय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें प्रॉपर्टी टैक्स से 275 करोड़ रुपए, विज्ञापन से 100 करोड़ रुपए, तथा स्टांप ड्यूटी से 500 करोड़ रुपए की आमदनी की योजना बनाई गई है। इसके अलावा ईडीसी से 50 करोड़ रुपए, वाटर एंड सीवरेज चार्ज से 50 करोड़ रुपए, मिसलेनियस से 40 करोड़ रुपए, बैंक ब्याज से 45 करोड़ रुपए, म्युनिसिपल टैक्स से 40 करोड़ रुपए की आय शामिल है।



नगर निगम ने बजट में सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन पर 350 करोड़ रुपए, खेल एवं स्वास्थ्य पर 16 करोड़ रुपए, सडक़ों के विकास पर 80 करोड़ रुपए, सीवरेज और ड्रेनेज व्यवस्था पर 35 करोड़ रुपए, पेयजल आपूर्ति पर 35 करोड़ रुपए, और सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था पर 40 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा पेयजल बिल खर्च 120 करोड़ रुपए, मरम्मत एवं रखरखाव खर्च 102 करोड़ रुपए, गौशाला खर्च 15 करोड़ रुपए तथा भवन आदि पर 110 करोड़ रुपए का खर्च शामिल है। बैठक में सर्वसम्मति से बजट को पास किया गया। 

मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि यह बजट गुड़गांव के सतत विकास, स्वच्छता, बुनियादी ढांचे के विस्तार और नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह बजट गुड़गांव को स्मार्ट सिटी की दिशा में अग्रसर करने का एक ठोस और रणनीतिक प्रयास माना जा रहा है।

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि यह बजट गुड़गांव के समग्र और टिकाऊ विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हमने राजस्व बढ़ाने और खर्चों को संतुलित रखने के साथ-साथ नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी है। स्वच्छता, बुनियादी ढांचा, और पेयजल आपूर्ति जैसे क्षेत्रों में किए गए प्रावधान शहर को और अधिक सुसंगठित व स्मार्ट बनाने की दिशा में कदम हैं।

गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी व चुने हुए प्रतिनिधि गुड़गांव के विकास में अपना योगदान दें। अधिकारी सभी जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता दें तथा उनके द्वारा बताई जाने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान कराएं। जनप्रतिनिधियों के फोन जरूर उठाएं।

बैठक में विज्ञापन, पेयजल मीटर तथा प्रॉपर्टी टैक्स से आय बढ़ाने का सुझाव सदस्यों ने दिया। इसके अलावा उन्होंने अपने वार्डों की समस्याएं भी रखी, जिनमें मुख्य रूप से प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार, सफाई, कूड़ा उठान, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट, अवैध पशु डेयरी, स्ट्रे डॉग्स, बंदर, जलभराव आदि समस्याएं थी।

ये सदस्य रहे उपस्थित: बैठक में सदस्य सुंदर सिंह, ज्योत्सना यादव, राकेश यादव, प्रदीप पदम, राम अवतार राणा, सतपाल, दिनेश दहिया, नरेश कुमार, अवनीश राघव, महावीर यादव, कुलदीप यादव, रूचि, पवन कुमार, प्रथम चन्द्र, भारती हरसाना, विक्रमजीत सिंह, नेहा देवतवाल, ज्योति सुमित जेलदार, नारायण भड़ाना, सोनिया यादव, विकास यादव, कुणाल यादव, आरती यादव, अनूप सिंह, सुनीता रानी, आशीष गुप्ता, धर्मबीर भांगरौला, ऊषा, मधु बत्रा, दिलीप साहनी, विजय परमार, सारिका भारद्वाज, सुरेखा, परमिंदर कटारिया व रेखा उपस्थित थे।

ये अधिकारी रहे उपस्थित : बैठक में निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह एवं महावीर प्रसाद, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव एवं सुमित कुमार, चीफ अकाउंट ऑफिसर विजय सिंगला, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, सीटीपी संजीव मान, सीएमओ डा. आशीष सिंगला, निगम सचिव सिद्धार्थ खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!