MCG के 932 कर्मचारियों की नही लग रही ऑनलाइन हाजिरी, कमिश्नर ने दिए कार्रवाई के आदेश

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 Apr, 2025 04:05 PM

mcg commissioner gave order to online attendance of employee

नगर निगम गुड़गांव की मासिक समीक्षा बैठक में निगमायुक्त अशोक गर्ग ने अधिकारियों को स्पष्ट और सख्त निर्देश जारी किए।

गुड़गांव,(ब्यूरो): नगर निगम गुड़गांव की मासिक समीक्षा बैठक में निगमायुक्त अशोक गर्ग ने अधिकारियों को स्पष्ट और सख्त निर्देश जारी किए।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।


उन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार और सेल्फ सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि नई प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित आवेदनों का त्वरित समाधान हो और डाटा सुधार के आवेदन अधिक समय तक लंबित न रहें। निगमायुक्त ने कहा कि निगम सदस्यों और आरडब्ल्यूए के सहयोग से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर प्रॉपर्टी मालिकों को सुविधा उपलब्ध कराई जाए।



सफाई व्यवस्था को लेकर निगमायुक्त ने सभी संयुक्त आयुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जोन का नियमित और औचक निरीक्षण करते रहे। साथ ही सफाई कर्मचारियों की हाजरी 100 प्रतिशत एसडब्ल्यूएम मॉनिटरिंग पोर्टल पर दर्ज होनी चाहिए। फिलहाल 5066 पंजीकृत कर्मचारियों में से केवल 4134 की ही उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज हो रही है। निगमायुक्त ने शेष 932 कर्मचारियों की उपस्थिति भी पोर्टल पर दर्ज करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए उपयोग में लाए जा रहे सभी वाहनों में जीपीएस लगा होना चाहिए और वे पोर्टल से इंटीग्रेट हों। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि केवल पोर्टल डाटा के आधार पर ही पेमेंट की प्रक्रिया हो।



बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ बलप्रीत सिंह, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, डॉ जयवीर यादव, अखिलेश कुमार यादव व सुमित कुमार, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, चीफ टाउन प्लानर संजीव मान सहित कार्यकारी अभियंता व जोनल टैक्सेशन अधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!