हमारी गली का सीवर साफ करवा दो कमिश्नर साहब

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 13 Jul, 2025 07:57 PM

show cause notices were issued to 61 houses

साइबर सिटी गुड़गांव की सबसे स्वच्छ कॉलोनी चार मरला कॉलोनी थी लेकिन यहां के लोग इन दिनों नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। यहां के लोगों का आरोप है कि पिछले 6 महीने से चार मरला कॉलोनी त्रिकोना पार्क के सामने वाली सभी गलियों में सीवर का गंदा पानी...

गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर सिटी गुड़गांव की सबसे स्वच्छ कॉलोनी चार मरला कॉलोनी थी लेकिन यहां के लोग इन दिनों नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। यहां के लोगों का आरोप है कि पिछले 6 महीने से चार मरला कॉलोनी त्रिकोना पार्क के सामने वाली सभी गलियों में सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। कई बार निगम ठेकेदारों और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन उनकी कहीं की कोई सुनवाई नहीं हुई। एक बार यहां के सफाई कर्मियों ने मशीन लगाकर सीवर सफाई का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हुए, उसके बाद से निगम का कोई भी आधिकारिक व कर्मचारी यहां की समस्या को देखने नहीं पहुंचा। 

 

आए दिन सीवर के पानी में फिसल कर गिर जाते हैं बच्चे और बुजुर्ग 

यहां के लोगों ने बताया कि बारिश का समय हो या ना हो यहां की सड़कों पर हर समय सीवर का गंदा पानी भरा रहता है। जब भी बच्चे स्कूल जाने के लिए या घर से बाहर निकलते हैं कई बार वह फिसल कर इसी गंदे पानी में गिर जाते हैं। कई बुजुर्ग महिलाओं को भी सीवर के गंदे पानी में गिरते देखा गया है। 

 

बीमारियों का बढ़ रहा खतरा 

चार मरला कॉलोनी में सीवर समस्या को लेकर यहां के नागरिकों ने कहा कि यहां 100 से अधिक ऐसे परिवार हैं जो सीवर समस्या से परेशान है। यहां भी ज्यादातर बच्चे गंदगी के कारण फैल रहे बुखार और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित है। बहुत से लोग यहां से दूसरे कॉलोनी में पलायन भी कर रहे हैं। यहां के लोगों का कहना है कि जो लोग आर्थिक रूप से मजबूत है वह तो यहां से अपना मकान खाली करके दूसरे स्थान पर किराए पर रहने चले गए, लेकिन जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं इसी गंदगी के बीच रहने को मजबूर है। 

 

सीवर सफाई के नाम का झूठा दावा करता है निगम 

आए दिन समाचार पत्रों में अधिकारियों के बयान आते हैं जिसमें सीवर सफाई को लेकर अधिकारी बैठक करते हैं और बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि समस्या का निदान करने वाला कोई नहीं है। अधिकारी सिर्फ बैठक करके अपनी नौकरी पूरी कर रहे हैं। जमीन पर उतरकर समस्या को देखने वाला और समझने वाला कोई भी नहीं है।

 

निगम अधिकारियों से की विनती : हमारी गली का सीवर साफ करवा दो कमिश्नर साहब

यहां के लोगों ने गुरुग्राम निगम कमिश्नर से विनती की है कि सीवर समस्या से लोगों को निजात दिला दें, लोगों का कहना है कि अगर यहां की समस्या निगम कमिश्नर तक पहुंचेगी तो वह जरूर हमारी मदद करेंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि निगम कमिश्नर जल्द संज्ञान लेते हुए यहां के सैकड़ो परिवारों को इस समस्या से निजात दिलाएंगे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!