विज के स्वास्थ्य विभाग छोड़ने पर चर्चाओं का बाजार गर्म, पत्रकारों के सवाल पर ‘गब्बर’ ने कहा - ‘नो कमेंट्स’

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 07 Dec, 2023 04:41 PM

market of discussions hot on anil vij leaving health department

लगभग 2 महीने से विज स्वास्थ्य विभाग की किसी भी फाइल पर साइन नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर हरियाणा में चर्चाओं का बाजार गर्म है...

अंबाला (अमन कपूर) : लगभग 2 महीने से विज स्वास्थ्य विभाग की किसी भी फाइल पर साइन नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर हरियाणा में चर्चाओं का बाजार गर्म है। खबर है कि विज स्वास्थ्य विभाग छोड़ सकते हैं, तो वहीं विज हर रोज की तरह फरियादियों की समस्या सुन रहे हैं और बखूबी उनसे संबंधित अधिकारियों को आदेश दे रहे हैं। इतना ही नहीं, विज लगातार विपक्ष पर भी निशाना साध रहे हैं।

पिछले कई दिनों से विज स्वास्थ्य विभाग की किन्ही फाइलों पर साइन नहीं कर रहे हैं। इस तरह की चर्चा प्रदेश भर में चल रही है कि विज स्वास्थ्य विभाग छोड़ सकते हैं। इस विषय में जब गृह मंत्री अनिल विज से सवाल किया कि स्वास्थ्य विभाग में विवाद चल रहा है जिसके चलते सभी काम रुक पड़े हैं तो विज ने नो कमेंट बोल कर राज को राज ही रहने दिया।

हाल ही में 5 राज्यों में चुनाव हुए और बीजेपी की 3 राज्यों में बंपर जीत हुई। मध्यप्रदेश में चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने दावा किया था कि अगर एमपी में भाजपा को 50 से ज्यादा सीट आईं तो वो अपना मुंह काला कर लेंगे और  बरैया के समर्थन में किसान कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया ने मुंह काला किया। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर विज ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका मुंह तो कब से काला हो गया था समझ इनको अब आई है। आजाद हिंदुस्तान में कांग्रेस ने जो काम किए थे वो मुंह काला करने वाले ही थे और अब इन्होंने अपने आप मुंह काला कर लिया।

अमित शाह ने देश में एक विधान और एक निशान की बात कही तो शशि थरुर ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका में 50 राज्य हैं। सबके अपने-अपने विधान और निशान हैं। जिसको लेकर विज ने शशि थरूर सहित पूरी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमित शाह देश को एक देखना चाहते हैं लेकिन शशि थरूर और इन जैसे कांग्रेसी नेता ये देश को टुकड़ों-टुकड़ों में देखना चाहते है। इसलिए अनेक संविधानों की बात करते हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!