Edited By Nitish Jamwal, Updated: 15 Jul, 2024 03:41 PM
केंद्रीय विद्युत, शहरी एवं आवास विकास मंत्री मनोहर लाल ने टिहरी बांध के व्यू प्वाइंट से टिहरी बांध के विभिन्न कार्य स्थलों, अप स्ट्रीम सर्ज शाफ्ट (PSP) हजार मेगावाट (HPP) एवं हजार मेगावाट (PHP) मशीन हाल और आउटफाल आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): केंद्रीय विद्युत, शहरी एवं आवास विकास मंत्री मनोहर लाल ने टिहरी बांध के व्यू प्वाइंट से टिहरी बांध के विभिन्न कार्य स्थलों, अप स्ट्रीम सर्ज शाफ्ट (PSP) हजार मेगावाट (HPP) एवं हजार मेगावाट (PHP) मशीन हाल और आउटफाल आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
बता दें कि मनोहर लाल ने गहनता से बांध निर्माण की जानकारी ली। साथ ही माननीय मंत्री ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की बोट से टिहरी बांध के जलाशय एवं आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)