Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 25 Dec, 2025 09:36 PM

पालम विहार थाना एरिया में रंगदारी नहीं देने पर युवकों द्वारा बोरवेल करने वालों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। हमले में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): पालम विहार थाना एरिया में रंगदारी नहीं देने पर युवकों द्वारा बोरवेल करने वालों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। हमले में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में धर्म कॉलोनी, पालम विहार एक्सटेंशन निवासी मनोज ने बताया कि वह बोरवेल करने का काम करता है। जितेंद्र व हिमांशु नाम के युवक उससे बोरवेल लगाने पर 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगते हैं। दो बार मनोज ने दोनों युवकों को रुपये दिए। 20 दिसंबर को वह पड़ोस में बोरवेल की बोरिंग का काम कर रहा था। जितेंद्र अपने साथ कई युवकों को लेकर आया और रुपये मांगने लगा। जब मनोज ने मना कर दिया तो वह धमकी देते हुए वहां से चला गया।
20 दिसंबर की रात करीब 12 बजे जितेंद्र, हिमांशु, सोनू, सौरभ सहित अन्य कई युवक आए और मनोज को पकड़कर जेब से 15 हजार रुपये निकालने लगे। जब उसने विरोध किया तो वे लाठी, सरियो से मारपीट करने लगे। वहीं, बोरवेल लगाने वाली लेबर को भी घर में बंद कर दिया और मनोज के साथ मारपीट करके घायल कर दिया। इसके बाद जितेंद्र व हिमांशु अपने साथियों के साथ मौके से चले गए। मनोज ने अपने बेटे को कॉल करके बुलाया तो परिवार वालों ने मनोज को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और छानबीन कर रही है। जल्द ही नामजद युवकों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।