'महापुरुषों का मजाक बनाना और माफी मांगना रोज का काम', ताऊ देवीलाल के अपमान पर भड़की सुनैना चौटाला

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Apr, 2025 08:48 PM

making fun of great men and apologising  sunaina chautala gets angry

इनेलो नेता सुनैना चौटाला ने सोशल मीडिया पर ताऊ देवीलाल का मजाक करने पर चिंता जाहिर करते हुए नियम बनाने की बात कही है। उन्होनें इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। इनेलो नेता ने कहा कि इससे पता लगता है कि युवा कितने बेरोजगार हैं।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : इनेलो नेता सुनैना चौटाला ने सोशल मीडिया पर ताऊ देवीलाल का मजाक करने पर चिंता जाहिर करते हुए नियम बनाने की बात कही है। उन्होनें इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। इनेलो नेता ने कहा कि इससे पता लगता है कि युवा कितने बेरोजगार हैं। गन कल्चर गानों से लेकर हिसार एयरपोर्ट पर सरकार पर गबन के आरोप लगाए हैं।

मंगलवार को जींद पहुंचने पर सुनैना चौटाला ने कहा है कि यह आए दिन का काम हो गया है कि युवा सोशल मीडिया पर महापुरुषों का मजाक बनाते हैं और फिर माफी मांग लेते हैं। यहां टीआरपी के चक्कर में ये सब किया जा रहा है। चौटाला ने कहा कि लड़की ने माफी मांग कर कहा कि वह ताऊ देवीलाल को नहीं जानती, अगर वो नहीं जानती तो जब युवा वोट करने जाते हैं तब कैसे वोट करते हैं।

सोशल मीडिया पर युवाओं का बेरोजगारी दिखाता है- सुनैना चौटाला

सुनैना चौटाल ने कहा कि ये महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है। इसके लिए सरकार को नियम बनाने चाहिएं। चौटाला ने कहा कि युवाओं को इस तरह से सोशल मीडिया पर बेरोजगारी का आलम दर्शाता है। वहीं गन कल्चर पर बात करते हुए उन्होनें कहा कि समाज में ऐसे गाने जरूर बैन होने चाहिएं। कहीं ना कहीं समाज पर ऐसे गानों का असर जरूर पड़ता है। चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट पर बनी दीवार पर चौटाला ने कहा कि इस सरकार मे दीवार के नाम पर गबन किया गया। अगर जांच होगी तो जरूर भ्रष्टाचार उजागर होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!