Edited By Manisha rana, Updated: 04 Jun, 2023 12:59 PM

बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के सोनीपत जिले में आज एक और बड़ी महापंचायत होने जा रही है। मंच पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी पहुंच चुके हैं।
सोनीपत : बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के सोनीपत जिले में आज एक और बड़ी महापंचायत होने जा रही है। मंच पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी पहुंच चुके हैं। वहीं किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
बताया जा रहा है कि सोनीपत जिले के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में होने वाली इस महापंचायत को सम्मान समारोह का नाम दिया गया है। इसमें पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फौगाट के अलावा पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक, किसान नेता जयंत चौधरी और भीम आर्मी चीफ़ और दलित नेता चंद्रशेखर भी शामिल होंगे। वहीं इस महापंचायत में चढ़ूनी ने बड़ा फैसला लेने के संकेत दिए हैं। उन्होंने साफ किया है कि पहलवान जो भी चाहेंगे, उनकी इच्छा के अनुसार ही निर्णय यहां लिया जाएगा।
राकेश टिकैत भी दे चुके 9 जून तक का अल्टीमेटम
गौर रहे कि पहलवानों के संघर्ष को लेकर तीन दिन में हरियाणा में यह दूसरा बड़ा आयोजन है। इससे पहले कुरुक्षेत्र में हुई खापों की पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भाजपा सांसद और बृजभूषण सिंह शरण को गिरफ्तार करने के लिए केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दे चुके हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)