Edited By Isha, Updated: 04 Aug, 2024 01:51 PM
लन्दन में वकील व पूर्व सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल सुखविन्द्र नारा ने नारायणगढ़ को जिला बनाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य के मुख्य मंत्री नायब सैनी के पास अब एक ऐतिहासिक निर्णय लेने का
चंडीगढ़(चंद्रशेखऱ धरणी): लन्दन में वकील व पूर्व सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल सुखविन्द्र नारा ने नारायणगढ़ को जिला बनाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य के मुख्य मंत्री नायब सैनी के पास अब एक ऐतिहासिक निर्णय लेने का स्वर्णिम अवसर है। यदि वे नारायणगढ़ को जिला घोषित करते हैं, तो वे अपने कार्यकाल में एक अद्वितीय और यादगार कदम उठाने में सफल होगे। नारा ने कहा कि नारायणगढ़ को जिला बनाने की मांग अब एक जन-आदोलन का रूप ले चुकी है, जिसको किसी भी सूरत में अनदेखा नहीं करना चाहिए।
नारायणगढ़ को जिला घोषित करते है तो यह निर्णय न केवल क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, बल्कि यह नायब सैनी को एक दृढ़ और निर्णायक नेता के रूप में भी स्थापित करेगा। यदि नायय सैनी इस अवसर का लाभ नहीं उठाते तो उन्हें एक कमजोर मुख्यमंत्री के रूप में याद किया जाएगा। लोग उनके इस कार्यकाल को एक मिस्ड अवसर के रूप में देखेंगे। नारा ने कहा कि क्षेत्र की जनता नायब सैनी के इस महत्वपूर्ण निर्णय की अपेक्षा करती है और विश्वास रखती है कि मुख्यमंत्री इतिहास रचने का यह अवसर नहीं गंवाएंगे।
बता दें कि प्रदेश के कई शहरों को जिला बनाने की मांग लगातार उठाई जाती रही है। सरकार की ओर से इसे लेकर एक कमेटी का गठन भी किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार जल्द ही प्रदेश में कुछ नए जिलों की घोषणा कर सकती है। ऐसे में हर किसी की इच्छा है कि उनके शहर को सरकार की ओर से जिला घोषित किया जाए, जिससे वहां विकास के कार्य पहले से ज्यादा तेज गति से हो सके।