Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Mar, 2025 03:51 PM

पानीपत में एक महिला ने लिव इन पार्टनर द्वारा चिकन न लाने के कारण जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला व उसका पार्टनर पिछले 2 साल से लिव इन में रह रहे थे। मृतक महिला बिहार की रहने वाली थी।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में एक महिला ने लिव इन पार्टनर द्वारा चिकन न लाने के कारण जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला व उसका पार्टनर पिछले 2 साल से लिव इन में रह रहे थे। मृतक महिला बिहार की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना का जानकारी देते हुए महिला के साथ लिव इन में रह रहे सुनील ने बताया कि वह रात को घर आया तो महिला ने उससे पूछा कि रात में सब्जी के लिए चिकन लेकर नहीं आए, जिसको लेकर उनकी कहासुनी हुई। जब वह बाहर चला गया तो उसे पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पति से तलाक के बाद रह रही थी लिव इन में
सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कुराड़ स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे, जहां दोनों की एक-दूसरे के साथ जान पहचान हुई और फिर दोनों एक साथ रहने लगे। उसने बताया कि वह पिछले करीब ढाई साल से एक साथ रह रहे हैं। महिला का तलाक हो चुका था, शादी से उसके 3 बच्चे हैं। फिलहाल वह फैक्ट्री में क्वार्टर के अंदर ही रह रहे थे। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।

फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है पुलिस द्वारा सुनील के बयान पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं महिला के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)