Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 Feb, 2023 11:46 PM
पार्टी के दौरान युवक-युवतियों को क्लब में नशीला पदार्थ मुहैया कराए जाने पर आबकारी विभाग ने कासा डांजा का लाईसेंस रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई रेड व क्लब के संचालन में पाई गई अनियमितताओं को आधार बनाकर की गई।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): पार्टी के दौरान युवक-युवतियों को क्लब में नशीला पदार्थ मुहैया कराए जाने पर आबकारी विभाग ने कासा डांजा का लाईसेंस रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई रेड व क्लब के संचालन में पाई गई अनियमितताओं को आधार बनाकर की गई।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना उद्योग विहार, एरिया में कासा डांजा नामक क्लब में की जा रही पार्टी में युवक-युवतियों को नशीला पदार्थ मुहैया कराया जा रहा है। जिस पर पुलिस की कई टीमों ने 27-28 जनवरी की देर रात ेसंयुक्त रुप से क्लब में रेड की। पुलिस को मौके पर क्लब से अलग-अलग प्रकार के मादक पदार्थ व प्रतिबंधित नशीली दवाएं मिली थी। वहीं पुलिस ने क्लब में पार्टी करने वाले 288 लडक़े/लड़कियों के ब्लड सैम्पल भी लिए गए थे। पुलिस ने क्लब संचालकों व मैनेजर पर भी केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। इसके बाद पुलिस ने आबकारी विभाग को क्लब का लाईसेंस रद्द (कैंसिल) करने बारे लिखा गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने क्लब का लाईसेंस रद्द कर दिया।