Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Jan, 2025 06:13 PM
हिसार से तिरूपति जाने वाली ट्रेन को रद्द किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन नंबर 04717, हिसार- तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 जनवरी और ट्रेन...
डेस्कः हरियाणा से तिरुपति जाने वाले रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर है। हिसार से तिरूपति जाने वाली ट्रेन को रद्द किया गया है। इसको लेकर जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन नंबर 04717, हिसार- तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 जनवरी और ट्रेन नंबर 04718, तिरूपति- हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 जनवरी को रद्द रहेगी।
हिसार-तिरुपति की समय सारिणी
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए हिसार-तिरुपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। ट्रेन नंबर 04717, हिसार- तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से आगामी आदेशों तक हिसार से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2:10 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह सवा 9 बजे तिरुपति पहुंचेंगी।
इसी तरह ट्रेन नंबर 04718, तिरुपति- हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 13 जनवरी से आगामी आदेशों तक तिरुपति से प्रत्येक सोमवार को रात 11:45 बजे रवाना होकर बुधवार को रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण और 2 गार्ड डिब्बों सहित डिब्बों की संख्या 20 रहेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)