Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Jan, 2025 04:22 PM
हरियाणा में शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों को सख्त हिदायत दी है, यदि अगर शीतकालीन अवकाश के दौरान कोई भी स्कूल खोला गया तो उसके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उस स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश भी की जा सकती है।
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा में शिक्षा विभाग की ओर से एक से 15 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। आदेश के बावजूद विभाग को प्रदेश में कई स्कूलों के खोले जाने संबंधी शिकायतें मिल रही थी। इसे लेकर अब शिक्षा विभाग गंभीर हो गया है। विभाग ने निजी स्कूलों को सख्त हिदायत दी है, यदि अगर शीतकालीन अवकाश के दौरान कोई भी स्कूल खोला गया तो उसके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उस स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश भी की जा सकती है। इसके साथ ही किसी भी अप्रिय घटना के लिए स्कूल खुद जिम्मेदार होगा। इन आदेशों को सख्ती से लागू किया जाए।
बहाने से खोले जा रहे स्कूल!
शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक उनके पास रिपोर्ट पहुंची हैं कि किसी न किसी बहाने निजी स्कूल खोले जा रहे हैं, जिसमें स्कूल स्टाफ को भी बुलाया जा रहा है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 27 दिसंबर को शीतकालीन छुटि्टयां घोषित की है। अगर स्कूल खोलने पर कोई अप्रिय घटना होती है तो उसका जिम्मेदार स्कूल होगा। आदेश के मुताबिक 15 जनवरी तक प्रदेश के सभी स्कूल बंद रहेंगे। 16 जनवरी को स्कूल खोले जाएंगे।
आदेश में यह भी कहा गया था कि इन छुटि्टयों के दौरान CBSE, ICSE बोर्ड आदि के नॉर्म्स के अनुसार बोर्ड कक्षाओं (10वीं और 12वीं) के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट्स को प्रेक्टिकल के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है। ये आदेश सरकारी और प्राइवेट, दोनों ही स्कूलों में लागू किए गए थे। इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूल मुखियों और प्रभारियों को भी इन्हें सख्ती से लागू करने को कहा गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)