हरियाणा में डबल मर्डर की जिम्मेदारी लॉरैंस गैंग ने ली, लिखा- काम में कर रहे थे दखलअंदाजी

Edited By Manisha rana, Updated: 28 Dec, 2024 11:59 AM

lawrence gang took responsibility of double murder in haryana

रादौर थाने के खेड़ी लक्खा सिंह गांव में हुई 2 शराब ठेकेदारों की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग व काला राणा ने ली है। उनकी ओर से पोस्ट में नोनी राणा नाम से लिखा है कि हत्या की जिम्मेदारी वह और उनके भाई रोहित गोदारा गोल्डी बराड़ लेते हैं।

यमुनानगर : रादौर थाने के खेड़ी लक्खा सिंह गांव में हुई 2 शराब ठेकेदारों की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग व काला राणा ने ली है। उनकी ओर से पोस्ट में नोनी राणा नाम से लिखा है कि हत्या की जिम्मेदारी वह और उनके भाई रोहित गोदारा गोल्डी बराड़ लेते हैं। वे काम में दखलअंदाजी कर रहे थे, उन्हें फोन पर भी समझाया लेकिन नहीं माने। जो बचा है वह किसी भी कोने में हो, उसे मरना पड़ेगा और इंतजार करें, नजारा फिर देखने लायक होगा।

PunjabKesari

बता दें कि गुरुवार सुबह वीरेंद्र निवासी गोलनी, पंकज मलिक निवासी मखमूलपूर जिला शामली यू.पी. को गोलियों से भून दिया था। एस पी. राजीव देसवाल ने बताया कि 14 घंटे के भीतर 2 आरोपियों अरबाज पुत्र मनुव्वर निवासी ताजेवाला व सचिन हांडा पुत्र यतिंद्र हांडा निवासी छछरौली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड मांगा गया है।

PunjabKesari

अभी तक की जांच में 2 हत्याओं के तार नोनी राणा, काला राणा व सन्नी सलेमपुर से जुड़ रहे हैं। इनका टार्गेट शराब ठेकेदार रिंकू राणा गोलनी था, जो घटना के दिन नहीं आया। इसमें आरोपी अरबाज की गाड़ी का प्रयोग किया गया है। सचिन हांडा ने भी हत्या में मदद की है। जल्द ही और गिरफ्तारियां होंगी।

PunjabKesari

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!