Edited By Manisha rana, Updated: 17 Dec, 2023 03:23 PM
कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर तट पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आज लाखों पर्यटक पहुंचे है। देश के अलग-अलग कोने से शिल्पकार पहुंचे है। शिल्पकारों की शिल्प कलाओं व कलाकारों की प्रस्तुतियां देखकर पर्यटकों के चेहरे पर खुशियां व रौनक दिखाई दी।
कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर तट पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आज लाखों पर्यटक पहुंचे है। देश के अलग-अलग कोने से शिल्पकार पहुंचे है। शिल्पकारों की शिल्प कलाओं व कलाकारों की प्रस्तुतियां देखकर पर्यटकों के चेहरे पर खुशियां व रौनक दिखाई दी। उन्होंने कहा कि मेले की रौनक देखते ही बनती है।
दरअसल अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के सरस मेले में स्थानीय व दूर दराज से पहुंचे लाखों पर्यटकों ने सरस मेले में खरीदारी करने के साथ-साथ मनोरंजन भी किया। मेले में पहुंचे पर्यटक ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव में वह देश के कोने-कोने की संस्कृति देखने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर शिल्पकार भी पहुंचे हैं और अलग-अलग शिल्पकार अपनी शिल्प कलाएं लेकर यहां पर पहुंचे हैं, जिनको वह देखते हैं, अच्छा लगने पर खरीदारी भी करते हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)