Hisar news: दीपावली से पहले परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, घटी ये घटना

Edited By Manisha rana, Updated: 29 Oct, 2024 09:19 AM

laborer dies after being buried under soil during excavation

हिसार के सेक्टर-14 पार्ट दो में सीवरेज की खुदाई के दौरान मिट्टी गिरने से मजदूर की दबकर मौत हो गई।

हिसार : हिसार के सेक्टर-14 पार्ट दो में सीवरेज की खुदाई के दौरान मिट्टी गिरने से मजदूर की दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बता दें कि एचएसवीपी सीवरेज डलवाने का काम करवा रहा है, जिसका ठेका एक ठेकेदार को दिया हुआ है। अचानक हुए हादसे से साथी मजदूर भी सहमे हुए हैं।

मिट्टी खुदाई के दौरान हुआ हादसा

जानकारी अनुसार मजदूर दीपक और उसका साथी अजीत मिट्टी की खुदाई के बाद बाहर निकल रहे थे। इस दौरान दीपक मिट्टी के ढेर तरफ से बाहर आने लगा तो मिट्टी उसके ऊपर गिर गई। मौके पर मौजूद करीब 5-6 मजदूरों ने मिट्टी हटाने का काम शुरू किया। जेसीबी मशीन भी बुलाई। मिट्टी हटाने में करीब 30 मिनट लगे। इस दौरान दीपक का दम घुट गया और वह बेसुध हो गया। बाहर निकालने के बाद उसे तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दीपक शादीशुदा था और उसका करीब दो साल का लड़का है। वह मजदूरी का काम करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!