Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Dec, 2024 07:23 PM
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में सड़क में बराड़ा रोड़ स्थित गांव रावा से लेकर दामली तक सड़क बन रही है। इस सड़क निर्माण में घटिया साम्रगी लगाने पर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़) : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में सड़क में बराड़ा रोड़ स्थित गांव रावा से लेकर दामली तक सड़क बन रही है। इस सड़क निर्माण में घटिया साम्रगी लगाने पर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध को देखते हुए कांग्रेसी विधायक रामकर्ण काला मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों का कहना है कि कई यह सड़क गांवों को जोड़ती है। यह सड़क में घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल होने के कारण बनने से पहले टूट चुकी है। मौके पर पहुंचे ठेकेदार अंकित सिंगला ने कहा कि सड़क निर्माण में कोई भी कमी आती है, तो उसे दुरुस्त किया जाएगा।
मौके पर पहुंचे शाहबाद विधायक रामकरण काला ने ठेकेदार और अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होनें कार्य ठीक न करने की स्थिति में कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)