कुरुक्षेत्र में रिटायर्ड फौजी की धारदार हथियारों से हत्या, पुरानी रंजिश के चलते किया हमला

Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Apr, 2025 03:56 PM

kurukshetra news retired soldier murdered with sharp weapons due to old enmity

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में रिटायर्ड फौजी की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के LNJP अस्पताल भेज दिया है।

डेस्कः कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर 2 भतीजों ने रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल भेज दिया है। इससे पहले आरोपियों ने परिवार के ही चचेरे भाई पर हमला किया, जिससे युवक और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान अशोक राणा (50) के रूप में हुई। पड़ोसी सतीश कुमार के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे रिटायर्ड फौजी अशोक राणा का भतीजा विक्की उर्फ विकास अपने दोस्त मनजीत के साथ खड़ा था। इसी दौरान विक्की के परिवार के 2 सगे भाई नरेंद्र और बिंदर ने पुरानी रंजिश को लेकर विक्की पर तलवार, भाले से हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर अशोक राणा मौके पर पहुंचे, तो नरेंद्र ने उनकी छाती पर भाला मार दिया, जिससे वे नीचे गिर गए। इसके बाद परिजनों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने अशोक राणा को मृत घोषित कर दिया। विक्की की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि विक्की के दोस्त मनजीत का ऑपरेशन चल रहा है।

बता दें इसी को लेकर 31 मार्च को भी झगड़ा हुआ था। गली में बनी नाली को लेकर दोनों परिवार में रंजिश चल रही थी। आरोपी नरेंद्र का परिवार नाली में गोबर डालता था, जिस कारण नाली बंद होती थी। इसको लेकर अशोक राणा उनको बार-बार टोकते थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!