Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Dec, 2024 09:55 PM
शहर में सोमवार को महिला अपने बेटे के साथ ऑटो में जा रही थी, रास्ते में एक ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर में मां-बेटे दोनों की मौत हो गई।
कुरुक्षेत्र : शहर में सोमवार को महिला अपने बेटे के साथ ऑटो में जा रही थी, रास्ते में एक ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर में मां-बेटे दोनों की मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार लोग भी घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार शाहबाद-लाड़वा रोड़ पर गांव जंधेड़ी के पास देर शाम एक महिला और उसका बेटा अंकित (19) ऑटो से शाहाबाद की तरफ आ रहे थे। तभी ओवरलोड गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे मां-बेटे की मौत हो गई। अन्य सवारियों को इलाज के लिए शाहबाद के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
मौके पर मौजूद युवक साहिल ने अपनी गाड़ी से घायल महिला व बेटे को अस्पताल लेकर गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले महिला व उसके बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अंकित दो0 बहनों का इकलौता भाई था।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल भेज दिया गया है। वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)