कुमारी सैलजा ने एक पत्र सांझा कर लिखा- 'तुगलकी फरमान जारी कर रही मनोहर सरकार'

Edited By Shivam, Updated: 07 Apr, 2020 07:59 PM

kumari selja shared letter and wrote manohar sarkar issuing tughlaqi decrees

हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्षा ने अपने ट्विटर हैंडल पर मनोहर सरकार को घेरने की कोशिश की है। सैलजा ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को टैग करते हुए सवाल पूछा कि कर्मचारियों के वेतन रोकने की धमकी सरकार द्वारा देना कितना उचित है।

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्षा ने अपने ट्विटर हैंडल पर मनोहर सरकार को घेरने की कोशिश की है। सैलजा ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को टैग करते हुए सवाल पूछा कि कर्मचारियों के वेतन रोकने की धमकी सरकार द्वारा देना कितना उचित है।

सैलजा ने इसके साथ ही एक पत्र भी साझा किया है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अनुदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की बात लिखी है और ऐसा न करने वाले कर्मचारी का वेतन रोकने का जिक्र है।

 


हालांकि पत्र में पानीपत के जिला शिक्षाधिकारी सतपाल सिंह का नाम उल्लिखित है, लेकिन इस पत्र पर किसी भी प्रकार का हस्ताक्षर नहीं होने से इस पत्र की सत्यता पर सवाल उठता है। गौर रहे कि उक्त जानकारी कुमारी सैलजा के ट्विटर हैंडल पर ही मिली है। पंजाब केसरी द्वारा इस पत्र को प्रमाणिकता नहीं दी गई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!