Edited By Gourav Chouhan, Updated: 06 Nov, 2022 04:11 PM

इस मौके पर कुलदीप बिश्नोई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भव्य को जीताकर आदमपुर के लोगों ने हुड्डा को धूल चटा दी है।
हिसार: आदमपुर में बीजेपी के भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के जयप्रकाश को हराकर जीत हासिल की है। बेटे की इस जीत के लिए कुलदीप बिश्नोई ने हलके की जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि यह आदमपुर की भव्य जीत है। इस मौके पर कुलदीप बिश्नोई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भव्य को जीताकर आदमपुर के लोगों ने हुड्डा को धूल चटा दी है।
दीपेंद्र हुड्डा को हरियाणा का पप्पू बताकर बोला हमला
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भव्य की जीत के साथ ही भाजपा की नीतियों और मुख्यमंत्री की कार्यशैली की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि आज भजनलाल परिवार के साथ आदमपुर की जनता के 54 साल के रिश्ते की जीत हुई है। इसी के साथ उन्होंने जयप्रकाश की हार को हुड्डा की हार बताते हुए कहा का नेता प्रतिपक्ष ने आदमपुर की जनता को कहा था कि यह चुनाव जयप्रकाश का नहीं है, बल्कि हुड्डा ने अपने नाम पर वोट मांगे थे। इसलिए आदमपुर में जयप्रकाश की हार हुड्डा की हार है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनावों में केवल 10 प्रतिशत उम्मीदवारों की ही इतने बड़े मार्जन से जीत मिलती है। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता ने हरियाणा के पप्पू दीपेंद्र हुड्डा को भी इस चुनाव में हार का रास्ता दिखाया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)