जानें किसने करवाया Golden Boy का रिश्ता, मां बोलीं- इस वजह से हुए शादी के लिए तैयार

Edited By Isha, Updated: 21 Jan, 2025 11:39 AM

know who arranged the marriage of golden boy

ओलंपिक स्वर्ण व रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा से शादी करने वाली हिमानी मोर टेनिस प्लेयर हैं। जून 1999 में जन्मी हिमानी मोर ने चौथी कक्षा में ही टेनिस का रैकेट हाथ में थाम लिया था। बेटी का टेनिस

पानीपत:  ओलंपिक स्वर्ण व रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा से शादी करने वाली हिमानी मोर टेनिस प्लेयर हैं। जून 1999 में जन्मी हिमानी मोर ने चौथी कक्षा में ही टेनिस का रैकेट हाथ में थाम लिया था। बेटी का टेनिस के प्रति प्रेम देखकर मां मीना मोर ने गांव छोड़ दिया था। बेटी संग रहकर उसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनाने में मदद की।
 


हिमानी मोर वर्तमान में अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है। उनके पिता चांद राम भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त हैं।


 

हिमानी की मां मीना मोर ने बताया कि नीरज के प्रशिक्षक जयवीर चौधरी के माध्यम से परिवार के सदस्यों की नीरज से मुलाकात हुई थी। दोनों परिवार खेलों से जुड़े हैं तो आपस रिश्ते प्रगाढ़ हो गए। फिर दोनों परिवारों ने एक बंधन में बंधने के लिए बेटी व नीरज की शादी की बात चलाई तो सभी तैयार हो गए।
 


हिमानी और नीरज की शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन के एक रिजाॅर्ट में हुई। वहां से नवदंपती हनीमून के लिए विदेश रवाना हो गया। शादी में दोनों परिवारों के सिर्फ 66 सदस्य ही मौजूद थे। मीना ने बताया कि हिमानी की शादी से पूरा परिवार हर्षित है। शादी की रस्में 14 से 16 जनवरी के बीच हुई थी। उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों ने आपस में बैठकर रिश्ता तय किया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!