कैथल डबल मर्डर का खुलासा : यूनिफॉर्म में हत्यारे, कातिल निकले हमउम्र नाबालिग... सच जान रह जाएंगे दंग

Edited By Isha, Updated: 20 May, 2025 12:11 PM

killers in uniform the murderers turned out to be minors of the same age

हरियाणा के कैथल जिले के बरेटा गांव में हुई दो किशोरों की बेरहम हत्या का रहस्य आखिरकार खुल गया है। लेकिन इस खुलासे तक पहुंचने की कहानी जांच, तकनीक और गांववालों की सूझबूझ का ऐसा मेल है जो किसी अपराध-थ्रिलर से कम नहीं।

कैथल: हरियाणा के कैथल जिले के बरेटा गांव में हुई दो किशोरों की बेरहम हत्या का रहस्य आखिरकार खुल गया है। लेकिन इस खुलासे तक पहुंचने की कहानी जांच, तकनीक और गांववालों की सूझबूझ का ऐसा मेल है जो किसी अपराध-थ्रिलर से कम नहीं। रविवार शाम करीब 5 बजे प्रिंस (15) और अरमान (16) अचानक गायब हो गए। परिवार को लगा कि शायद परीक्षा परिणाम आने के बाद जश्न मनाने कहीं निकल गए होंगे। लेकिन जब देर रात तक घर नहीं लौटे, तो परिजन चिंतित हो उठे।

परिवार और गांववालों ने पूरी रात तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच परिजनों ने दोनों किशोरों के मोबाइल की लोकेशन निकलवाने का फैसला किया। यही कदम मर्डर मिस्ट्री की पहली दरार बन गया। मोबाइल लोकेशन ने दिखाया कि दोनों फोन गांव से लगभग 5 किलोमीटर दूर धनौरा तालाब के आसपास अंतिम बार सक्रिय थे।


अगले दिन सुबह परिजन और गांववाले उसी लोकेशन पर पहुंचे। रात को जिस इलाके को अनदेखा किया गया था — तालाब के पास घना झुंड — वहीं से अचानक अरमान का शव मिला। वह औंधे मुंह पड़ा था, गर्दन पर गहरा वार था। कुछ ही दूरी पर प्रिंस का शव भी मिला, उसकी गर्दन पर भी धारदार हथियार के घातक निशान थे। पुलिस को घटनास्थल से एक लोहे का हथियार मिला, जो किसी जुगाड़ से बना हथियार था। यह पाइप और बाइक की चेन को जोड़कर बनाया गया था — एक ऐसा औजार जो जान लेने के लिए ही तैयार किया गया था।


जांच में जो सामने आया, उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। हत्या करने वाले और कोई नहीं, गांव के ही 7 नाबालिग लड़के निकले। इनकी उम्र भी 15 से 16 वर्ष के बीच ही है। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की, तो सामने आया कि प्रिंस और अरमान पर लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। उन्हें समझाने के बावजूद वे नहीं माने। बदले की भावना में इन लड़कों ने उन्हें रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।


सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि हत्या के बाद ये नाबालिग बिलकुल सामान्य तरीके से स्कूल गए, ताकि किसी को शक न हो। न चेहरे पर घबराहट, न आंखों में पछतावा-यही दिखाता है कि समाज के भीतर कैसे अपराध और संवेदनहीनता पनप रही है। कैथल सदर थाना SHO मुकेश कुमार के अनुसार, पुलिस ने गांव के 7 नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है, 2 की तलाश जारी है। जांच में गांव के लोगों ने भी सहयोग किया, जिससे पूरा मामला तेजी से खुल सका।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!