करनाल में छात्रा को किडनैप कर कोर्ट मैरिज की कोशिश, शोर मचाने पर आरोपी हुई फरार

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Nov, 2024 02:18 PM

kidnapping of student and attempt of court marriage in karnal

करनाल में एक कॉलेज छात्रा को किडनैप कर जबरन कोर्ट मैरिज की कोशिश की गई है। तब छात्रा ने शोर मचा दिया, जिसके कारण आरोपी मौके से फरार हो गए।

हरियाणा डेस्कः करनाल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, शहर में एक कॉलेज छात्रा को किडनैप कर जबरन कोर्ट मैरिज की कोशिश की गई है। तब छात्रा ने शोर मचा दिया, जिसके कारण आरोपी मौके से फरार हो गए। छात्रा ने एसपी को शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार करनाल की एक कॉलोनी में रहने वाली छात्रा प्राइवेट कॉलेज में पढ़ती है। छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि आरोपी युवक उसे 5-6 दिनों से लगातार परेशान कर रहा था। वह उसका पीछा करता और कॉलेज के बाहर तंग करता था। छात्रा ने कहा कि 22 नवंबर को वह घर पर थी, तभी आरोपी ने बर्थडे पार्टी का झांसा देकर उसके घर अपनी 2 दोस्तों को भेजा। वह उनमें से एक को जानती थी। उसने छात्रा से कहा कि आज मेरा जन्मदिन है। चल तुझे पार्टी दूंगी। दोनों युवतियां उसे सेक्टर-12 के अटल पार्क लेकर गईं, जहां आरोपी युवक अपनी चाची और मुंह बोली बहन के साथ पहले से मौजूद था। वहां उन्होंने छात्रा पर जबरन शादी करने का दबाव बनाया। 

आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने शादी नहीं की, तो वह उसके परिवार का नाम लेकर सुसाइड कर लेगा। इसके बाद उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर कोर्ट ले गया। वहां जबरन मैरिज रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट पर साइन करवाने लगे तो छात्रा ने हल्ला मचा दिया, जिसके कारण आरोपी मौके से फरार हो गए। छात्रा ने SP को शिकायत दी है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मामले की जांच शुरूः जांच अधिकारी 

इस मामले में थाना सेक्टर-32-33 में जांच अधिकारी पूनम ने कहा कि छात्रा के साथ जबरन कोर्ट मैरिज करने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि आरोपी युवक और 5 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!