फिर से चर्चा में आई खुलाफा-ऐ-राशिदीन मस्जिद, ईडी ने शुरू की जांच

Edited By Deepak Paul, Updated: 11 Feb, 2019 06:29 PM

khulafa e rashidin mosque again in the discussion

पलवल जिले के उटावड़ गांव की मस्जिद आए दिन विवादों में बनी रहती है...

पलवल (दिनेश कुमार): पलवल जिले के उटावड़ गांव की मस्जिद आए दिन विवादों में बनी रहती है। कुछ ही महीनों पहले एनआईए की टीम ने मस्जिद के इंचार्ज सलमान को टैरर फंडिंग मस्जिद के निर्माण में लगाने के आरोप में दो साथियों सहित गिरफ्तार किया था। जिसकी जांच में सामने आया कि सलमान ने दुबई के रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक कामरान से हवाला के जरिय़े करोडों रूपये लिया था।

PunjabKesari,ED, discussion, salmaan

जांच के बाद केवल उटावड़ मस्जिद ही नही, बल्कि ऐसी अन्य मस्जिदों व मदरसों खुलासा हुआ जिनमें इस तरह की फंडिंग का पैसा लगा था। फिलहाल मस्जिद निर्माण में पैसा लगाने वाले मोहम्मद सलमान के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लाड्रिंग रोकथाम कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ईड़ी की जांच में आंतकी फंडिग से बने मदरसों व मस्जिदों की संपत्ति को जब्त करने की योजना ईडी द्वारा बनाई जा रही है।

PunjabKesari, ED, discussion, salmaan

आपको बता दें कि पिछले वर्ष अक्तूबर माह में एनआईए ने उटावड़ में आंतकी फंडिग से बाई जा रही मस्जिद का खुलासा करते हुए इमाम मोहम्मद सलमान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास लश्कर ए तैयबा की संस्था फलां ऐ इंशानियत से करोडों पैसा आया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद एनआईए ने उटावड़ में मस्जिद की तलाशी ली थी तथा काफी दस्तावेज हांसलि किए थे। सुत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मोहम्मद सलमान के खिलाफ मनी लाड्रिंग के तहत जांच शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari, ED, discussion, salmaan

इससे यह मामला फिर से चर्चा में आ गया है। ईडी की एक टीम गुपचुप तरीके से उटावड़ ही नही मेवात में चल रहे मदरसों व मस्जिदों की पूरी जांच करने में जुटी है। यहां के लोगों का कहना है कि यह इस मस्जिद में चंदे का पैसा लगा है जो आस-पास के लोगों ने चंदे में दिया है। ये शाजिस के तहत बदनाम करने की शाजिस है। इडी की जांच में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो इसके हम भी खिलाफ हैं।उनका कहना है कि सभी सामाजिक संस्थाएं व धार्मिक स्थल चंदे के पैसे से ही बनती हैं। सलमान ने जो पैसा ‌लिया है वह दुबई के कमरान से लिया है यदि वह पाकिस्तानी है या आतंकवादियों से संबंध रखता है तो उसके खिलाफ कारवाई होनी चाहिये।

PunjabKesari, ED, discussion, salmaan

इससे यह शाबित नहीं होता कि उटावड़ की मस्जिद में आतंकी पैसा लगा है। हम भी इस तरह के कार्यों में चंदे का ही इस्तेमाल करते हैं। इस मस्जिद के निर्माण में हिंदुओं से भी चंदा लेकर पैसा लगाया है। मेवात जिले का इतिहास है कि यहां हिन्दु- मुस्लिम सभी भाइचारे के साथ रहते हैं यहां सांमप्रदायिक्ता जैसी कोई बात नहीं है।

PunjabKesari, ED, discussion, salmaan

इस बारे में करणी सेना के राष्टीय प्रवक्ता संजय सिंह राणा का कहना है कि मेवात आतंकियों का गढ़ बना हुआ है जहां पर आतंकी गतिविधियां पनप रही है। इस तरह की कई मस्जिद और मदरसे भी मेवात में हैं जहां पर आतंकी फंडिंग होने की बाते सामने आती हैं और वहां आतकी पनप रहे हैं सरकार और एनआईए टीम को उनकी की गहनता से जांच करनी चाहिए। ताकि आतंकी हाफिज शइद के पैसे का इस्तेमाल मेवात के अंदर न हो।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!