देश के राज्यों में ‘दस्तक’ देकर विकास की नई ‘राह’ तैयार कर रहे खट्टर, सभी राज्यों में जाकर संभाले विभाग

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 May, 2025 07:17 PM

khattar is preparing a new path of development by knocking

केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने विकास के एजैंडे को लेकर काफी एक्टिव मोड में हैं और वे अपने विभाग की परियोजनाओं को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए फील्ड पर उतरे हुए हैं। इसी की बानगी है कि वे पिछले लंबे समय से न केवल विदेशों...

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा): केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने विकास के एजैंडे को लेकर काफी एक्टिव मोड में हैं और वे अपने विभाग की परियोजनाओं को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए फील्ड पर उतरे हुए हैं। इसी की बानगी है कि वे पिछले लंबे समय से न केवल विदेशों अपितु भारत देश के विभिन्न राज्यों में दस्तक देकर विकास की नई ‘राह’ तैयार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यूं तो वे पिछले करीब 11 माह से ही निरंतर पूरी सक्रियता के साथ राज्यों में जाकर मुख्यमंत्रियों एवं विभागीय मंत्रियों से मेल मुलाकातों के सिलसिले को बनाए हुए हैं। बीते अप्रैल माह की बात करें तो वे 2 दिनों तक नेपाल प्रवास पर रहे और इसके बाद वे देश के राज्यों में जाने का क्रम तेज किए हुए है। 

अपने इसी प्रवास कार्यक्रम के तहत 12 व 13 मई को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर गोवा व महाराष्ट्र में पहुंचे जहां उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों व संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इन बैठकों में केंद्रीय मंत्री खट्टर ने ऊर्जा व शहरी आवास विकास मंत्रालय से जुड़े अहम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन पर फोकस रखा। अपने गोवा व महाराष्ट्र प्रवास के संदर्भ में एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जहां विकास से जुड़े मुद्दों को चिन्हित किया है तो वहीं दोनों राज्यों गोवा के मुख्यमंत्री डा. प्रमोद सांवत व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने अपने एक्स हैंडल्स पर पोस्ट शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ की बैठक की जानकारी देते हुए उनके प्रवास को विकासहित में करार दिया है। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हुई समीक्षा बैठक से उनके राज्यों के विकास कार्यांे और ऊर्जा व शहरी आवास व मैट्रो विस्तार योजनाओं को बल मिलेगा।

PunjabKesari

देश के लगभग सभी राज्यों का कर चुके हैं दौरा

गौरतलब है कि मनोहर लाल खट्टर ने 10 जून 2024 को मोदी कैबिनेट में ऊर्जा एवं शहरी आवास विकास मंत्रालय का पदभार संभाला था। इसके बाद से वे निरंतर भारत के राज्यों में दौरों के दौर को शुरू किए हुए हैं। करीब 11 महीनों से जारी राज्यों में प्रवास कार्यक्रम के दौरान वे अब तक लगभग भारत के एकाध राज्यों को छोडक़र शेष सभी राज्यों व केेंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे चुके हैं। अपने नेपाल प्रवास दौरान जहां उन्होंने देशहित में कई परियोजनाओं को लेकर नेपाल सरकार के साथ एम.ओ.यू. साइन किया। इसके बाद वे 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक सिक्किम और पश्चिम बंगाल में गए। 28 अप्रैल को गुजरात, 29 अप्रैल को राजस्थान में दौरा किया और वहां के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व अन्य मंत्रियों के साथ बैठक की। इसी प्रकार 8 मई को उन्होंने दिल्ली स्थित सचिवालय में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व अन्य मंत्रियों के साथ साथ मैट्रो रेल अधिकारियों के साथ बैठक की। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार भी परियोजनाओं के संदर्भ में खट्टर से मिले। अब वे दो दिनों तक गोवा और महाराष्ट्र दौरे पर रहे जहां उन्होंने विकासकारी योजनाओं के संदर्भ में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री खट्टर पूरी तनमयता के साथ विकास कार्यांे को मूर्तरूप देने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं।

महाराष्ट्र के विकास को लेकर इन मुद्दों पर हुई अहम चर्चा

महाराष्ट्र प्रवास के संदर्भ में एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुंबई में पश्चिम क्षेत्र के ऊर्जा मंत्रियों के एक सम्मेलन की अध्यक्षता करने का अवसर मिला जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक भी शामिल हुए। खट्टर ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रमुख फोकस क्षेत्रों में 2030 तक संसाधन पर्याप्तता सुनिश्चित करना, इंट्रा-स्टेट ट्रांसमिशन को मजबूत करना, साइबर सुरक्षा और द्वीपों की योजनाओं को बढ़ाना, डिस्कॉम के वित्तीय स्वास्थ्य में सुधार, और पीक समर डिमांड का प्रबंधन करना शामिल था। सम्मेलन ने एक सुरक्षित, लचीला और भविष्य के लिए तैयार बिजली क्षेत्र के निर्माण के लिए क्षेत्रीय सहयोग और रणनीतिक योजना के महत्व को रेखांकित किया।  

इसके बाद एक अहम बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री फडणवीस के अलावा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ प्रदेश के शहरी क्षेत्र के विकास की समीक्षा बैठक की सह-अध्यक्षता की। बैठक में मुंबई तथा अन्य शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क की प्रगति, संचालन, निर्माणाधीन और प्रस्तावित परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। राज्य सरकार सभी परिवहन साधनों के एकीकृत प्रबंधन के लिए एक सिंगल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बनाने तथा मुंबई में मेट्रो नेटवर्क का व्यापक विस्तार कर शहर की कनैक्टिविटी को बढ़ाने और ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने की दिशा में भी सकारात्मक विचार विमर्श हुआ। उन्होंने बताया कि साथ ही बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन परियोजनाओं, पुरानी कचरा साइट्स के निपटान और एस.टी.पी. (सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स) के पानी के पुन: उपयोग को बढ़ाने की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

विकास और मैट्रो विस्तार योजनाओं का मिलेगा लाभ: फडणवीस

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हुई समीक्षा बैठक को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि सह्याद्री अतिथीगृह मुंबई में राज्य के नागरिक क्षेत्र के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुंबई, पुणे, नागपुर में मैट्रो परियोजनाओं के साथ-साथ राज्य के 11 नगर निगमों में चल रही विभिन्न 648 किमी लंबी मैट्रो परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने महाराष्ट्र में मैट्रो परियोजनाओं के लिए सभी आवश्यक सहयोग का वादा किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुंबई जैसी मैट्रो में मैट्रो परियोजनाएं अपरिहार्य हैं और आगामी मैट्रो परियोजनाओं के लिए राज्य-केंद्र 50-50 साझेदारी में काम करना संभव है। संबंधित प्रस्ताव जल्द से जल्द केंद्र सरकार को प्रस्तुत किए जाएंगे। खट्टर ने भी भरोसा दिलाया कि विभिन्न परियोजनाओं के व्यापक और अधिक प्रभावी कार्यान्वयन के लिए आवश्यक सहयोग किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रेलवे, बस और मैट्रो के लिए संयुक्त टिकटिंग प्रणाली लागू की गई है। उन्होंने मांग की कि केंद्र को पुणे में 2 नई मैट्रो परियोजनाओं को मंजूरी देनी चाहिए। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने धन का उपयोग करके कुछ मैट्रो परियोजनाएं लागू की हैं और केंद्र को 50 प्रतिशत साझेदारी मिलने पर बड़े पैमाने पर मैट्रो का विस्तार संभव होगा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि मुंबई और एम.एम.आर क्षेत्रों में आवास योजनाओं में लाभार्थी मापदंड में बदलाव आवश्यक है। प्रधानमंत्री आवास योजना और अमृत योजना के लिए प्राप्त धन का प्रभावी उपयोग हो रहा है। स्वच्छ भारत अभियान 2023 में महाराष्ट्र देश में प्रथम स्थान पर है और केंद्र सरकार इस योजना के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक धन और सहयोग प्रदान करें। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राज्यमंत्री माधुरी मिसाल, मुख्य सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

गोवा में जनरेशन सिस्टम लागू करने के किए जाएंगे प्रयास: खट्टर

महाराष्ट्र प्रवास से पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर गोवा में पहुंचे और वहां के मुख्यमंत्री डा. प्रमोद सांवत के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान खट्टर ने कहा कि गोवा में अपना कोई जनरेशन सिस्टम नहीं है, यहां न तो कोई थर्मल प्लांट है और न ही हाइड्रो है व बरसातों के कारण सोलर सिस्टम भी प्रभावी नहीं है मगर केंद्र सरकार जल्द ही यहां किसी क्षेत्र में फिजिब्लिटी चैक करने के बाद इस जनरेशन सिस्टम को लागू करेगी। इस समीक्षा बैठक में खट्टर ने शहरी क्षेत्र में राज्य द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की, विशेष रूप से एटी एंड सी नुकसान में कमी और ए.सी.एस-ए.आर.आर गैप को कम करने के प्रयासों को भी सराहा। 

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का गोवा पहुंचने पर स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री डा. प्रमोद सांवत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं जैसे कि शहरी, स्मार्ट सिटी मिशन और दीन दयाल अंतोदय योजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इन योजनाओं के संतृप्ति और प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए पात्र लाभार्थियों तक पहुंचने के महत्व पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बिजली मंत्रालय द्वारा समर्थित विभिन्न योजनाओं के तहत बिजली विभाग के प्रदर्शन का भी आंकलन किया। उन्होंने न्यूनतम ट्रांसमिशन नुकसान को बनाए रखने में विभाग के प्रयासों की सराहना की और स्मार्ट मीटर की समय पर स्थापना की सलाह दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने राज्य को सौर और अन्य वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों की खोज करके बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!