पंचतत्व में विलीन हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, बहन ने दी मुखाग्नि, लोगों ने नम आंखों से किया विदा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Apr, 2025 08:13 PM

karnal vinay narwal last rites performed with state honours pahalgam attack

पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए करनाल के भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गया। यहां घर पर दर्शन के बाद विनय नरवाल की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए...

डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए करनाल के भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का का बुधवार को करनाल में पंच तत्व में विलीन हुए। विनय नरवाल को उनकी बहन सृष्टि और चचेरे भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पहले बहन ने अर्थी को कंधा भी दिया।

सीएम नायब सैनी और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। लेफ्टिनेंट की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा। लोगों ने विनय नरवाल अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। CM ने जींद में रखा कार्यक्रम रद्द कर दिया था। थोड़ी देर में मॉडल टाउन स्थित श्मशान घाट में लेफ्टिनेंट का अंतिम संस्कार किया जाएगा। लेफ्टिनेंट नरवाल के पार्थिव शरीर को दोपहर 4 बजे पहलगाम से पहले दिल्ली और फिर करनाल लाया गया। 

PunjabKesari

इससे पहले इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विनय नरवाल की उनकी पत्नी हिमांशी उनके शव से लिपटकर रोने लगी। इस दौरान वह कहने लगी कि आई एम प्राउड ऑफ यू। आगे कहा कि “जितने भी दिन साथ में गुजारे, वो बेस्ट थे। मैं कैसे जिऊंगी? कैसे रहूंगी?” फिर हिमांशी ने विनय को सैल्यूट करते हुए जय हिंद कहा। इस दृश्य को देख हर किसी की आंखें नम हो गई। बता दें लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और हिमांशी को 16 अप्रैल को शादी हुई थी। 

PunjabKesari

बता दें कि कल  को पहलगाम में आतंकियों ने नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी 7 दिन पहले ही गुरुग्राम की हिमांशी नरवाल से शादी हुई थी। वे दोनों 21 अप्रैल को हनीमून मनाने के लिए पहलगाम गए थे। वहां पहुंचने के अगले ही दिन यानी 22 अप्रैल को विनय की हत्या कर दी गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!