13 महीने बाद हुई कैथल जिला परिषद की बैठक, 9 करोड़ के विकास कार्यों पर लगी मुहर

Edited By Manisha rana, Updated: 23 Nov, 2024 12:54 PM

kaithal zila parishad meeting approved 9 crore development works

जिला परिषद में शुक्रवार को 13 महीनों बाद हाउस की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पिछली ग्रांट के 23 करोड़ रुपयों से हुए विकास कार्यों पर चर्चा की गई

कैथल (जयपाल रसूलपुर): जिला परिषद में शुक्रवार को 13 महीनों बाद हाउस की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन कर्मबीर कौल ने की और पुंडरी से विधायक सतपाल जांबा ने भी विशेष रूप से बैठक में भाग लिया। जिले के कुल 21 पार्षदों में से 20 पार्षदों भी बैठक में उपस्थित रहे। सदन की बैठक में पिछली ग्रांट के 23 करोड़ रुपयों से हुए विकास कार्यों पर चर्चा की गई। इसके साथ चेयरमैन ने सदन की मंजूरी से करीब 9 करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर मोहर लगाई। इनमें जिला परिषद भवन के जीर्णोद्धार सहित वार्डों में विकास कार्य करवाए जाएंगे। बैठक में वार्ड 15 से पार्षद मुनीष शर्मा फरल ने विकास कार्य को लेकर वित्तीय शक्तियां, प्रशासनिक शक्तियां तथा कार्य स्वीकृत शक्तियां चेयरमैन को देने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी पार्षदों ने हाथ उठाकर सर्व समिति से स्वीकृति प्रदान की। हाउस की बैठक में गैरहाजिर रहने वाले चार विभागों के अधिकारियों को चेयरमैन में कारण बताओ नोटिस जारी भी किया। इनमें आरटीए, बिजली निगम, डीएफएससी और रोजगार कार्यालय शामिल हैं।

 इतने लंबे समय के बाद हुई सदन की बैठक में सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में लोगों को आ रही समस्याओं को सदन में रखा, इनमें सबसे ज्यादा समस्या लोक निर्माण विभाग की आई। पार्षदों ने टूटी हुई सड़कें, पानी का पानी और गांवों में जोहड़ों की निकासी और परिवहन संबंधी समस्याओं को सदन में मुख्य मुद्दा रहा। सभी पार्षदों ने एक-एक गांव और एक-एक स्कूल को गोद भी लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कर्मबीर कौल ने पूरी बैठक में गांवों में विकास कार्य करवाने की बात पर जोर दिया। अधिकतर समस्याओं का समाधान करवाने के लिए सदन की ओर से मंजूरी दी गई। बैठक में जिला परिषद सीईओ, सुशील कुमार, डिप्टी सीईओ, ऋतु लाठर, पंचायती एक्सईएन, राज नारायण दत्त, डीडीपीओ, कवर धवन, लेखा अधिकारी, जयपाल मौन सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 

सदन में इन कार्यों को मिली मंजूरी

  • जिला परिषद भवन के जीर्णोद्धार के कार्य को मंजूरी।
  • मुख्य गेट, शौचालय का निर्माण। 
  • फास्ट वाईफाई लगाना।
  • मल्टी एलमीरा बनवाना।
  • सरकारी गाड़ी के लिए एचकेआरएन के तहत चालक और सेवादार की भर्ती को मंजूरी।
  • जिला परिषद भवन में वन स्टॉप सेंटर।
  • जिला परिषद भवन में स्थापित कृषि और रोजगार कार्यालय को शिफ्ट करने का प्रस्ताव पास।
  • जिला परिषद परिसर में हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर जारी करना। 
  • जिला परिषद की अधिकृत जमीनों की ब्यौरा जारी करना। 

चेयरमैन ने सदन में 4 समितियां बनाने का रखा प्रस्ताव

हाउस की बैठक में चेयरमैन कर्मबीर कौल ने सदन में पार्षद सदस्यों की 4 समितियां बनाने का प्रस्ताव रखा। इनमें एक स्वास्थ्य सेवाएं समिति बनाई जाएगी जो गांव में जाकर लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जांच करेगी। ग्रामीण स्तर पर स्कूलों में शिक्षा का स्तर जानने के लिए शिक्षा समिति और जिला परिषद द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए एक विकास कार्य समिति बनाई जाएगी। इसके साथ ही एक सामाजिक समर्थता समिति भी बनाई जाएगी जो समाज में फैल रही विभिन्न बुराइयों के बारे में लोगों को जागरूक करेगी, इसके लिए पूरे सदन ने हाथ उठाकर सहमति जताई मंजूरी दे दी। 

बैठक में कुर्सी न मिलने पर भड़के MLA सतपाल जांबा 

जिला परिषद की बैठक में पूंडरी से विधायक सतपाल जांबा निर्धारित समय पर बैठक में पहुंच गए लेकिन पार्षद और चेयरमैन निर्धारित समय के बाद आए। विधायक ने वहां जाकर देखा तो उनके नाम की कोई कुर्सी  या नेम प्लेट नहीं लगाई गई थी। इस पर विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और अधिकारियों से पूछा कि व्यवस्था की जिम्मेवारी किसकी है। वे इस पर कड़ा संज्ञान लेंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर सांसद की कुर्सी या नेम प्लेट भी नहीं है। ऐसे में कर्मचारियों की भगदड़ मच गई तथा आनन फानन में कुर्सी का प्रबंध किया गया। उसके बाद चेयरमैन कर्मबीर कौल व डिप्टी सीईओ, ऋतु लाठर ने विधायक को आदर सहित कुर्सी पर बिठाया।

पार्षदों की बजाय प्रतिनिधियों ने रखी समस्याएं

भाजपा समर्थित चेयरमैन बनने के बाद बुलाई गई पहली हाउस की बैठक में वार्ड पार्षदों की बजाय उनके प्रतिनिधि समस्याएं रखते नजर आए। जब वह अपनी समस्याएं सदन में रख रहे थे तब पुंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने किसी भी पार्षद प्रतिनिधि को ऐसा करने से नहीं टोका। बता दें कि इससे पहले सतपाल जांबा एक महिला सरपंच उनके कार्यक्रम में न आने को लेकर काफी चर्चा में आए थे। उन्होंने सरपंच प्रतिनिधि को कहा था कि जब लोगों द्वारा एक महिला को सरपंच चुना गया है, तो फिर उनको प्रोग्राम में क्यों नहीं आने दिया जाता। उनको भी बोलने का मौका देना चाहिए। परंतु हाउस की बैठक में सभी पार्षद प्रतिनिधि अधिकारियों के समक्ष अपने वार्डों की समस्याएं रखते रहे। केवल दो महिला पार्षद को छोड़कर बाकी सभी महिला पार्षद बिना बोले चुपचाप अपनी कुर्सी पर बैठी रही। विधायक सतपाल जांबा इस पर कुछ नहीं बोले और वह भी उनकी बातों पर हामी भरते नजर आए।

अब हर महीने होगी हाउस की बैठक: चेयरमैन कर्मबीर कौल 

जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने कहा कि जिला परिषद की लंबे अरसे के बाद हाउस की बैठक हुई, जिसमें सभी पार्षदों ने अपने वार्डों से संबंधित विकास कार्यों पर चर्चा की और नए कार्यों को लेकर करीब 9 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी भी दी गई। सभी पार्षदों ने सदन में धैर्य पूर्वक अपनी बातों को रखा। अब हर महीने जिला परिषद कार्यालय में हाउस की बैठक बुलाई जाएगी। इसके अलावा 15 दिन में ब्लॉक स्तर पर भी विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की जाएगी। बैठक में 4 विभागों के अधिकारी ने पहुंचने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, जिसका जवाब आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!