Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Mar, 2025 06:12 PM

कैथल के पूंडरी में सीएम फ्लाइंग और फायर सेफ्टी विभाग की टीम ने एक दुकान से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
डेस्कः कैथल के पूंडरी में सीएम फ्लाइंग और फायर सेफ्टी विभाग की टीम ने एक दुकान से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
सीएम फ्लाइंग ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग की गुप्त सूचना मिली थी कि पूंडरी निवासी दीपक के पास अवैध तरीके से विस्फोटक पदार्थ रखे हुए हैं। वहीं, विस्फोटक पदार्थ रखने के लिए उसके पास कोई लाइसेंस नहीं हैं। ऐसे में सीएम फ्लाइंग की ओर से फायर सेफ्टी विभाग को सूचित करके मौके पर बुलाया। इस दौरान टीम ने रेड करके आरोपी को भारी मात्रा के विस्फोटक पदार्थ बरामद किया। इस मामले को लेकर पूंडरी पुलिस को इसकी शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
7 क्विंटल से अधिक विस्फोटक बरामद
टीम की ओर से बरामद किए गए विस्फोटक का वजन 7 क्विंटल से भी अधिक पाया गया। इसके अलावा टीम ने दीवार पर मारकर बजाय जाने वाले पटाखे, उनमें प्रयोग की जाने वाली बजरी और तूड़ा बरामद किया। बताया जा रहा है कि आरोपी यूपी से विस्फोटक मंगवाता था और उसके पटाखे बनाकर पूंडरी और आसपास के इलाकों में बेचता था। फायर सेफ्टी ऑफिसर गुरमेल ने बताया कि आरोपी के पास विस्फोटक पदार्थ मंगवाने को लेकर कोई लाइसेंस नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस ने सामान को सील कर लिया है।
आरोपी को किया गिरफ्तारः थाना प्रभारी
पूंडरी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)