कनाडा से गोल्ड मैडल जीतकर कैथल पहुंची सविता का स्वागत, शहरवासियों ने किया सम्मानित

Edited By Isha, Updated: 17 Aug, 2023 02:07 PM

kaithal daughter savita honored for winning gold in world boxing police games

कनाडा में आयोजित विश्व बॉक्सिंग पुलिस खेलों में कैथल की बेटी सविता सैनी पुत्री ईश्वर सैनी निवासी चंदाना कैथल ने 54 किलोग्राम में गोल्ड मैडल जीता है। कनाडा से कैथल पहुंचने पर सविता का कैथल वासियों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें करनाल रोड, पिहोवा चौक

कैथल : कनाडा में आयोजित विश्व बॉक्सिंग पुलिस खेलों में कैथल की बेटी सविता सैनी पुत्री ईश्वर सैनी निवासी चंदाना कैथल ने 54 किलोग्राम में गोल्ड मैडल जीता है। कनाडा से कैथल पहुंचने पर सविता का कैथल वासियों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें करनाल रोड, पिहोवा चौक, पुराना बस स्टैंड, छात्रावास रोड, भगत सिंह चौक, चंदाना गेट से बाइकों के काफिले के साथ जलूस के रूप में जिला सैनी भवन लेकर पहुंचे। इस दौरान समाज के गण्यमान्यों ने सविता के लिए नकद ईनाम के रूप में मालाएं डालीं, वहीं जजपा नेता पाला राम सैनी ने 51 हजार, पार्षद लीलू सैनी, विजय सैनी, हरिकिशन सैनी, गौरव सैनी बलियाला राम सैनी व कुरुक्षेत्र सैनी धर्मशाला के प्रधान गुरनाम सैनी। (रमेश) शीला सैनी ने 11-11 हजार रुपए, लक्ष्मण सैनी ने 5100 रुपए देकर सम्मानित किया।

समारोह में उनके कोच राजेंद्र सिंह, कोच गुरमीत, कोच अमरजीत सिंह, कोच विक्रम ढुल, सी.आर.पी.एफ. से कोच विक्की टॉक्स, कोच सतीश सैनी व कोच जयवीर सिंह भी पहुंचे व समाज ने उनका भी सम्मान किया। सविता के स्वागत के लिए कुरुक्षेत्र सैनी सभा के प्रधान गुरनाम सैनी भी पहुंचे थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!