Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 Aug, 2025 01:24 PM

भिवानी जिला के सिंघानी गांव में हुई महिला टीचर मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए छात्र-छात्राओं ने भिवानी-हांसी मार्ग पर जाम लगा दिया तथा दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी जिला के सिंघानी गांव में हुई महिला टीचर मनीषा के हत्यारोपियों को घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं पकड़े जाने के विरोध में भिवानी के राजीव गांधी महिला कॉलेज के बाहर चौ. छोटूराम चौक के बाहर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भिवानी-हांसी मार्ग पर जाम लगा दिया तथा दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। बड़ी संख्या में इस प्रदर्शन में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने हाथों मे बैनर लेकर महिला अध्यापिका मनीषा के परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की।
इस मौके पर जाम लगाने पहुंचे छात्र-छात्राओं ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीते 11 अगस्त से अध्यापिका मनीषा गायब थी। यदि समय रहते पुलिस कार्यवाई कर लेती तो यह अनहोनि होने से टल जाती। छात्र-छात्राओं ने भिवानी-हांसी मार्ग को अवरूद्ध करते हुए कहा कि वे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में भारी रोष है कि निर्मम तरीके से अध्यापिका की हत्या मानवता के लिए शर्मसार है।
उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। उन्होंने कहा कि भले पुलिस अधीक्षक का तबादला किया गया व कुछ पुलिसकर्मियों को सस्पैंड किया गया, बाजवूद इसके आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जिला के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे। इस रोष प्रदर्शन में भाग लेने पहुंचे छात्राओं में भी खासा रोष देखा गया। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। ऐसे में उन्हे सुरक्षा की गारंटी राज्य सरकार दे,ख्ताकि वे बेखौफ होकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
इस बारे में पुलिस अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने भिवानी-हांसी मार्ग को कुछ समय के लिए अवरूद्ध किया था। मनीषा हत्याकांड को लेकर इन्होंने विरोध जताया है। इन छात्र-छात्राओं को समझाने पर जाम को खोल दिया तथा वाहनों का अवागमन सामान्य तरीके से शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि आमजन को इस मामले में सहयोग करना चाहिए, ताकि पुलिस फोर्स जाम जैसी स्थितियों में व्यस्त ना होकर मनीषा हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने में अपनी ऊर्जा लगा सकें।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले में लघु सचिवालय के सामने फ्लाईओवर के नीचे छात्र संगठन द्वारा भिवानी की लेडी टीचर मनीषा को जस्टिस दिलाने के लिए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संगठन ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारियों की सस्पेंशन से काम नहीं चलेगा। आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।
प्रदर्शन करने के बाद स्टूडेंट ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। स्टूडेंट ने हरियाणा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार केस को हैंडल नहीं कर पा रही है, तो केस सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए। हमारी मांग है मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को लगाया जाए, अधिकारी मौके पर जाए और मामले में संज्ञान लें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)