एक्शन मोड़ में पुलिस: जुलाना में कार चालक को गाड़ी भगाना पड़ा महंगा, थाना प्रभारी ने किया हवाई फायर

Edited By Manisha rana, Updated: 12 Nov, 2025 07:28 AM

julana car driver had to pay a heavy price for running away from the car

जुलाना क्षेत्र में दिल्ली लाल किले पर हुए ब्लास्ट को लेकर पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे 352 पर नाकाबंदी की जा रही है, इसी के चलते मंगलवार शाम के समय जब पुलिस द्वारा रोहतक बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई थी तो इस समय एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई, जिसको पुलिस ने रुकने...

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना क्षेत्र में दिल्ली लाल किले पर हुए ब्लास्ट को लेकर पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे 352 पर नाकाबंदी की जा रही है, इसी के चलते मंगलवार शाम के समय जब पुलिस द्वारा रोहतक बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई थी तो इस समय एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई, जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक गाड़ी को थोड़ा धीमी करके गाड़ी को भगा कर ले गया, जिस पर जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ संबंधित स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा किया। पुलिस को आता देखकर स्कार्पियो चालक गाड़ी को पोली गांव में लेकर घुस गया और पुलिस को अपने पीछे आता देख वह गांव से बाहर बैंसी गांव के रास्ते पर चला गया। 

इस दौरान जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने पीछा करते हुए अपनी सर्विस रिवॉल्वर से हवाई फायर कर दिया, जिसके चलते गाड़ी में सवार संदिग्ध चालक वह युवक घबरा गए। हवाई फायर की आवाज सुनते ही गांव में सनसनाहट दौड़ गई और काफी बीड़ी ग्रामीणों की वहां पर इकट्ठा हो गई। हवाई फायर की आवाज सुनकर चालक ने गाड़ी को रोक लिया और अन्य युवकों के साथ गाड़ी से बाहर निकल कर आ गए, जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर शराब की बोतल पानी की बोतल व अन्य खाने पीने का सामान मिला जिस पर पुलिस ने चारों युवकों को काबू कर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

वहीं जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली में लाल किले पर हुए ब्लास्ट को लेकर जुलाना पुलिस द्वारा रोहतक बॉर्डर पर चेकिंग वाहनों की गहनता से की जा रही थी। इस दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई, जिसे रोकने का इशारा पुलिस टीम द्वारा किया गया, लेकिन गाड़ी चालक गाड़ी को थोड़ा धीमा कर मौके से गाड़ी को भगा कर ले गया। मैंने अपनी टीम के साथ गाड़ी का पीछा किया तो चालक पास लगते गांव पोली में गाड़ी लेकर घुस गया। पुलिस द्वारा लगातार उसका पीछा किया जा रहा था, इस दौरान उनकी गाड़ी गांव से बाहर निकलने वाले बैंसी गांव के रास्ते पर चालक अपनी गाड़ी को ले गया, जब मेरे द्वारा हवाई फायर वहां पर किया गया तो चालक ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को रोक लिया और अन्य युवकों के साथ वह गाड़ी से बाहर निकल कर आ गया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाश ली तो उसके अंदर शराब की बोतल, पानी की बोतल व अन्य खाने का सामान रखा हुआ मिला। पुलिस ने चारों युवकों को काबू कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!