Edited By Saurabh Pal, Updated: 11 Jul, 2023 07:30 PM

आगामी चुनाव को देखते हुए जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा संगठानात्मक मजबूती के लिए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में नियुक्तियां की गईं हैं। जिसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी व जिला संयोजक नियुक्त किए गए हैं। जेजेपी द्वारा प्रेस नोट जारी...
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी) : आगामी चुनाव को देखते हुए जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा संगठानात्मक मजबूती के लिए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में नियुक्तियां की गईं हैं। जिसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी व जिला संयोजक नियुक्त किए गए हैं। जेजेपी द्वारा प्रेस नोट जारी कर नियुक्त पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है। बता दें की ये नियुक्तियां अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी बदरुद्दीन एवं प्रदेश अध्यक्ष सर्वजीत मसीता ने की है। जिसमें प्रदेश के सभी 22 जिलों में जिला संयोजकों की नियुक्ति की गई है।
वहीं जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेशस्तरीय विभिन्न पदों पर भी पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें अल्पसंख्यक प्रदेश प्रधान महासचिव मोहम्मद शरीफ को बनाया गया है और प्रदेश संगठन सचिव सरदार गुरणचरण सिंह को नियुक्त किया गया है।
प्रदेश प्रचार सचिव नासिर खान और अकबर खान को बनाया गया है। इसके अलावा प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी राहुल जैन को दी गई है। प्रदेश आईटी कोऑर्डिनेटर और प्रदेश कार्यालय सचिव क्रमशः हन्नी सिंह और मोहम्मद रियासत अली को बनाया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)